लक्सा स्थित सिंधी समाज के झूलेलाल मंदिर पर अवैध कब्जा को जांच के बाद हटाया जाएगा। जिलाधिकारी एस राजलिंगम के आदेश पर जांच शुरू कर दी गई।
वाराणसी | लक्सा स्थित सिंधी समाज के झूलेलाल मंदिर पर अवैध कब्जा जांच के बाद हटाया जाएगा। इसके लिए जिलाधिकारी एस राजलिंगम के आदेश पर जांच शुरू की गई। सिंधी सेंट्रल पंचायत ने जिलाधिकारी से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा.
उन्होंने कहा कि समाज के लोगों ने 15 बिस्वा जमीन सिंधी धर्मशाला समिति के नाम दर्ज करा दी। सभी सिंधी भाषी लोगों को शामिल करने के लिए पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत नामक एक संगठन का गठन किया गया। इस स्थल पर झूलेलाल मंदिर बनाया गया था। ज्ञापन में आरोप लगाया गया है कि 2002 में श्रवण कुमार संस्था के अध्यक्ष बने.
उन्होंने 12 साल तक कोई चुनाव नहीं कराया. 2014 में उन्होंने दबाव में पद छोड़ दिया। इसके बावजूद, वह खातों में हेरफेर करके अपने निजी हितों को बनाए रखना जारी रखते हैं। किसी भी अधिकारी को कोई काम नहीं करने दें. वे भक्तों की पूजा में विघ्न डालते हैं।
इसके अलावा, वे शादियां आयोजित करके और कॉन्वेंट में स्कूल स्थापित करके व्यक्तिगत लाभ उठा रहे हैं। इससे समाज में आक्रोश है। उन्होंने जिलाधिकारी से सिंधी धर्मशाला समिति के सभी परिसरों में व्याप्त अनियमितताओं की गहनता से जांच कराने तथा समाज हित में इसका प्रबंधन सिंधी सेंट्रल पंचायत को सौंपने का अनुरोध किया है. इसकी जांच के लिए जिला प्रशासन की टीम ने रविवार को सघन निरीक्षण व परीक्षण किया. सूचना के बावजूद इस दौरान श्रवण कुमार मौजूद नहीं थे.