लोकसभा वाराणसी से नरेंद्र मोदी को पुनः प्रत्याशी घोषणा से उत्साहित हुए फेरी पटरी ठेला व्यवसायी

 फेरी पटरी ठेला व्यवसायी समिति सचिव अभिषेक निगम ने कहा कि शीर्ष नेतृत्व द्वारा पुनः नरेंद्र मोदी  को लोकसभा प्रत्याशी बनाए जाने से ना केवल वाराणसी के रेहड़ी पटरी व्यवसायियों में उत्साह है बल्कि पूरे देश के स्ट्रीट वेंडर काफी उत्साहित है।

लोकसभा वाराणसी से  नरेंद्र मोदी को पुनः प्रत्याशी घोषणा से उत्साहित हुए फेरी पटरी ठेला व्यवसायी

 निर्णायक मतदाता की भूमिका में होंगे फेरी पटरी ठेला व्यवसायीगण : अभिषेक निगम 

वाराणसी | फेरी पटरी ठेला व्यवसायी समिति उत्तर प्रदेश कार्यालय पर आज  जवाहर लाल नेहरु मार्केट इंग्लिशिया लाइन में लोकसभा वाराणसी से शनरेंद्र मोदी जी को पुनः प्रत्याशी घोषणा से उत्साहित फेरी पटरी ठेला व्यवसायी समिति के पदाधिकारियों व फेरी पटरी ठेला व्यवसायी समिति द्वारा प्रतिदिन नि:शुल्क संचालित होने वाली स्ट्रीट पाठशाला के बच्चों ने आतिशबाजी कर , एक दूसरे को मिष्ठान खिलाकर खुशी का इजहार किया साथ स्ट्रीट पाठशाला के बच्चों द्वारा राम भजन पर नृत्य प्रस्तुति की गई।

 फेरी पटरी ठेला व्यवसायी समिति सचिव अभिषेक निगम ने कहा कि शीर्ष नेतृत्व द्वारा पुनः  नरेंद्र मोदी  को लोकसभा प्रत्याशी बनाए जाने से ना केवल वाराणसी के रेहड़ी पटरी व्यवसायियों में उत्साह है बल्कि पूरे देश के स्ट्रीट वेंडर काफी उत्साहित है।आजादी के बाद पहली बार अगर किसी व्यक्ति ने रेहड़ी पटरी व्यापारियों की आवाज देश स्तर के साथ विदेश स्तर तक उठाने का प्रयास किया तो वह नरेंद्र मोदी  है। 

हम रेहड़ी पटरी व्यवसायियों का परम सौभाग्य होगा की ऐसे आध्यात्मिक महापुरुष के लिए मतदान कर देश की सर्वोच्च संसद में केवल सांसद नहीं बल्कि प्रधानमंत्री के रूप में भेजने का काम करेंगे।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से फेरी पटरी ठेला व्यवसायी समिति अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद सिंह, फेरी पटरी ठेला व्यवसायी समिति कार्यकारी अध्यक्ष हरिशंकर सिन्हा,मुन्ना शाह,शशि कुमार गुप्ता,अनिल निगम ,गणेश यादव,फिरोज अहमद समेत सैकड़ों पथ विक्रेतागण उपस्थित थे। 

Harvansh Patel

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में रहता हूँ। मैं पूर्वांचल की खुशहाली और समग्र विकास के लिए जनांदोलनरत हूं | मूलतः पूर्वांचल के चंदौली जिले का रहने वाला हूँ ? हमारी मुख्य वेबसाइट "पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट" (https://www.purvanchalnewsprint.co.in/) हैं जिसके संस्थापक और मुख्य लेखक हूँ । इसके अलावा बिहार न्यूज़ प्रिंट ,लखनऊ न्यूज़ प्रिंट, पूर्वांचल क्राइम,पूर्वांचल पॉलिटिक्स समेत आधा दर्जन से अधिक न्यूज़ पोर्टल व वेबसाइट और फेसबुक पेज है। मुख्य वेबसाइट " पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट " में प्रमुखता से पूर्वांचल की बदहाली, राजनीति, अर्थव्यवस्था, संस्कृति और विकास से जुड़े विषयों पर केंद्रित खबरे, लेख होते हैं । मैं दैनिक जागरण , हिंदुस्तान आदि अखबारों में काम कर चूका हूँ। मेरा मकसद पूर्वांचल की आवाज़ को व्यापक स्तर पर पहुँचाना और भोजपुरी भाषा के साथ ही क्षेत्रीय मुद्दों पर जागरूकता बढ़ाना है। ये सारी चीजें गहन शोध और निष्पक्ष दृष्टिकोण के साथ होती हैं।अगर आप भी किसी भी विषय पर चर्चा करना चाहते हैं या कोई सुझाव देना चाहते हैं, तो संपर्क करें/ Whatsapp - +91-8543805467., 7905048010 .

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने