जनसंपर्क अभियान के तहत नुक्कड़ सभा का कार्यक्रम ग्राम सभा अन्धोखर में हुआ संपन्न

पूर्व सांसद व जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा के पुत्र अभिनव सिन्हा के द्वारा लोकसभा चुनाव को देखते हुए। गाजीपुर जनपद में कई जगहों पर जनसंपर्क अभियान के तहत नुक्कड़ सभा का कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 

जनसंपर्क अभियान के तहत नुक्कड़ सभा का कार्यक्रम ग्राम सभा अन्धोखर में हुआ संपन्न
पूर्व सांसद व जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा के पुत्र अभिनव सिन्हा

अभिनव सिन्हा का ग्रामीणों ने किया जोरदार स्वागत 

 पुनीत कुमार त्रिपाठी /  गाज़ीपुर। पूर्व सांसद व जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा के पुत्र अभिनव सिन्हा के द्वारा लोकसभा चुनाव को देखते हुए। गाजीपुर जनपद में कई जगहों पर जनसंपर्क अभियान के तहत नुक्कड़ सभा का कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे। इसी बीच अन्धोखर ग्राम सभा में ग्राम प्रधान अमरनाथ बिंद के देख रेख में यह कार्यक्रम संपन्न हुआ। 

अभिनव सिन्हा ने कहा कि जब इस देश की कमान 2014 से मोदी जी के हाथों में गई। और पूरा उनका प्रयास रहा है की कैसे पंक्ति में खड़ी अंतिम व्यक्ति की जीवन में बदलाव लाया जाए। जीवन में सुधार लाया जाए। और उसी के तहत बिना थके बिना रुके पिछले 10 वर्षों में उन्होंने समाज के साथ-साथ भारत के भविष्य को बदलने का काम किया। उन्होंने कहा कि पिछले 10 वर्षों में देश में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत चार करोड़ परिवार को पक्का मकान नरेंद्र मोदी जी की सरकार ने देने का काम किया। 

उन्होंने कहा कि गाजीपुर जिले में 90 हजार परिवार को पक्का मकान बनाकर दे दिया गया है। और 20 हज़ार लोगों का पक्का मकान बनाने की स्वीकृति मिल गई है। उनका भी बहुत जल्द पक्का मकान बन जाएगा। अभिनव सिन्हा ने कहा कि हमारा देश और गाजीपुर जिला बहुत बड़ा है। जिसमें बहुत बड़ी आबादी है। 

अभिनव सिन्हा ने अभी हाल ही में विकसित भारत संकल्प यात्रा का जिक्र करते हुए कहा कि सरकार तो बहुत बनी और नेता भी बहुत बने मगर पहली बार ऐसी सरकार आई जो ब्लॉक से तहसील से जिला कार्यालय से अधिकारियों उठाकर जनता के बीच भेज दिया की जाकर जनता की समस्या समझे। अभिनव सिंह ने कहा कि कुछ लोग विकसित भारत अभियान का भी मजाक उड़ाया लेकिन मजाक उड़ाने वाला अपने तो कभी जनता के बीच गया ही नहीं और जब सरकारी कर्मचारी आते हैं तो उनको कष्ट होता है। 

अभिनव सिन्हा ने कहा कि देश में करीब 12 करोड़ परिवार को शौचालय देने का काम भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने किया प्रधानमंत्री जी जब लाल किला से स्वच्छता की बात कीए और शौचालय की बात कीए तो उनका लोगों ने मजाक उड़ाया मगर वह मजाक उड़ाने वाले जनता का कष्ट कभी नहीं समझ सके की शौचालय नहीं होने से उनके जीवन में कितना दिक्कत आती है। 

यह दिक्कत अगर कोई समझ तो देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने समझा उन्होंने कहा कि 55 करोड़ लोगों का आज मुफ्त में चाहे सरकारी अस्पताल हो चाहे प्राइवेट अस्पताल हों 1 साल में 5 लाख रुपए का मुक्त इलाज कराने का काम भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने किया। 

अभिनव सिन्हा ने पीएम किसान सम्मन निधि योजना के तहत सीधे किसानों के खातों में₹6000 सालाना मिलने वाली योजना का भी जिक्र किया कहा कि 6 हज़ार रुपए सलाना मिलने से उन छोटे छोटे किसानों को मदद मिलता है। अभिनव सिन्हा के साथ इस कार्यक्रम में कई नेता मौजूद रहे।

Harvansh Patel

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में रहता हूँ। मैं पूर्वांचल की खुशहाली और समग्र विकास के लिए जनांदोलनरत हूं | मूलतः पूर्वांचल के चंदौली जिले का रहने वाला हूँ ? हमारी मुख्य वेबसाइट "पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट" (https://www.purvanchalnewsprint.co.in/) हैं जिसके संस्थापक और मुख्य लेखक हूँ । इसके अलावा बिहार न्यूज़ प्रिंट ,लखनऊ न्यूज़ प्रिंट, पूर्वांचल क्राइम,पूर्वांचल पॉलिटिक्स समेत आधा दर्जन से अधिक न्यूज़ पोर्टल व वेबसाइट और फेसबुक पेज है। मुख्य वेबसाइट " पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट " में प्रमुखता से पूर्वांचल की बदहाली, राजनीति, अर्थव्यवस्था, संस्कृति और विकास से जुड़े विषयों पर केंद्रित खबरे, लेख होते हैं । मैं दैनिक जागरण , हिंदुस्तान आदि अखबारों में काम कर चूका हूँ। मेरा मकसद पूर्वांचल की आवाज़ को व्यापक स्तर पर पहुँचाना और भोजपुरी भाषा के साथ ही क्षेत्रीय मुद्दों पर जागरूकता बढ़ाना है। ये सारी चीजें गहन शोध और निष्पक्ष दृष्टिकोण के साथ होती हैं।अगर आप भी किसी भी विषय पर चर्चा करना चाहते हैं या कोई सुझाव देना चाहते हैं, तो संपर्क करें/ Whatsapp - +91-8543805467., 7905048010 .

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने