लोकसभा चुनाव 2024: पीएम मोदी लड़ेंगे वाराणसी से चुनाव, भाजपा ने जारी की उम्मीदवारों की पहली लिस्ट

आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बीजेपी ने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है, ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी से चुनाव लड़ेंगे | 

मुख्य बातें :-

भाजपा ने 195 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की

वाराणसी नरेंद्र मोदी, चंदौली से चुनाव लड़ेंगे डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय ,वाराणसी से चुनाव लड़ेंगे पीएम मोदी - आज़मगढ़ - दिनेश लाल यादव निरहुआ लखनऊ - राजनाथ सिंह, गोरखपुर - रवि किशन - केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी अमेठी से - मथुरा हेमा मालिनी समेत चर्चित सीटों पर सिर्फ पुराने चेहरे लड़ेंगे

 नई दिल्ली। आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बीजेपी ने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है | ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी से चुनाव लड़ेंगे |  आपको बता दें कि बीजेपी ने 16 राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों की 195 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है.

भाजपा ने उत्तर प्रदेश से 51, गुजरात और छत्तीसगढ़ से 11-11, दिल्ली से 5, जम्मू-कश्मीर और अरुणाचल प्रदेश से दो-दो, गोवा-त्रिपुरा, अंडमान-निकोबार से एक-एक उम्मीदवार की घोषणा की।

कौन और कहां से लड़ेगा चुनाव ?

वाराणसी से पीएम मोदी, गुना से ज्योतिरादित्य सिंधिया, विदिशा से शिवराज सिंह चौहान, भोपाल से आलोक शर्मा, खजुराहो से वीडी शर्मा, बीकानेर से अर्जुन राम मेघवाल, अलवर से भूपेन्द्र यादव, जोधपुर से गजेंद्र सिंह शेखावत, बाड़मेर से कैलाश चौधरी, कोटा ओम बिड़ला ने अरुणाचल पश्चिम के किरेन रिजिजू को मैदान में उतारा।

जानिए यूपी में किसे कहां से मिला टिकट

वाराणसी - नरेंद्र मोदी 
आज़मगढ़-दिनेश लाल यादव निरहुआ
चंदौली महेंद्र नाथ पांडे
कैराना-प्रदीप कुमार
मुज़फ्फरनगर-डॉ.
नगीना-ओम कुमार
रामपुर-घनश्याम मोदी
संभल-परमेश्वर लाल सैनी
गौतमबुद्धनगर-डॉ.
बुलन्दशहर-डॉ.
मथुरा- हेमा मालिनी
आगरा-सत्यपाल सिंह बघेल
फ़तेहपुर सीकरी - राजकुमार चाहर
एटा- राजवीर सिंह उर्फ ​​राजू भैया
शाहजहाँपुर- अरुण कुमार सागर
हरदोई- जय प्रकाश रावत (आरक्षित अनुसूचित जाति)
उन्नाव-साक्षी महाराज
लखनऊ-राजनाथ सिंह
मोहनलालगंज-कौशल किशोर
प्रतापगढ़-संगमलाल गुप्ता
अमेठी-स्मृति ईरानी
कन्नौज-सुब्रत पाठक
झाँसी-अनुराग शर्मा
हमीरपुर-कुंवर पुष्पेंद्र सिंह चंदेल
बांदा  - आरके सिंह पटेल
फ़तेहपुर-साध्वी निरंज ज्याति
गोरखपुर-रवि किशन
बाराबंकी-उपेन्द्र सिंह रावत
फैजाबाद लल्लू सिंह
बस्ती हरीश द्विवेदी
संतकबीरनगर-प्रवीण कुमार निषाद
गोरखपुर-रवि किशन
कुशीनगर-विजय कुमार दुबे
सीतापार राजेश वर्मा
धौरहरा-रेखा वर्मा


बीजेपी महासचिव विनोद तावड़े ने पार्टी मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए 29 फरवरी को हुई केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक के बारे में जानकारी दी. उन्होंने कहा कि 195 उम्मीदवारों में से 28 महिला उम्मीदवार हैं.

उन्होंने बताया कि 195 में से 47 युवा उम्मीदवार 50 वर्ष से कम उम्र के हैं, 27 अनुसूचित जाति से, 18 अनुसूचित जनजाति से, 57 पिछड़ा वर्ग से हैं | 

केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में बीजेपी ने उम्मीदवारों के नाम पर मंथन किया |  इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और अन्य दलों द्वारा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री शामिल हुए | 

Harvansh Patel

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में रहता हूँ। मैं पूर्वांचल की खुशहाली और समग्र विकास के लिए जनांदोलनरत हूं | मूलतः पूर्वांचल के चंदौली जिले का रहने वाला हूँ ? हमारी मुख्य वेबसाइट "पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट" (https://www.purvanchalnewsprint.co.in/) हैं जिसके संस्थापक और मुख्य लेखक हूँ । इसके अलावा बिहार न्यूज़ प्रिंट ,लखनऊ न्यूज़ प्रिंट, पूर्वांचल क्राइम,पूर्वांचल पॉलिटिक्स समेत आधा दर्जन से अधिक न्यूज़ पोर्टल व वेबसाइट और फेसबुक पेज है। मुख्य वेबसाइट " पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट " में प्रमुखता से पूर्वांचल की बदहाली, राजनीति, अर्थव्यवस्था, संस्कृति और विकास से जुड़े विषयों पर केंद्रित खबरे, लेख होते हैं । मैं दैनिक जागरण , हिंदुस्तान आदि अखबारों में काम कर चूका हूँ। मेरा मकसद पूर्वांचल की आवाज़ को व्यापक स्तर पर पहुँचाना और भोजपुरी भाषा के साथ ही क्षेत्रीय मुद्दों पर जागरूकता बढ़ाना है। ये सारी चीजें गहन शोध और निष्पक्ष दृष्टिकोण के साथ होती हैं।अगर आप भी किसी भी विषय पर चर्चा करना चाहते हैं या कोई सुझाव देना चाहते हैं, तो संपर्क करें/ Whatsapp - +91-8543805467., 7905048010 .

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने