समाजवादी पार्टी के गाजीपुर लोकसभा प्रत्याशी अफजाल अंसारी ने कहा, " हमें मरना मंजूर है, झुकना नहीं "

समाजवादी पार्टी जंगीपुर विधान सभा के तत्वावधान में शनिवार को जंगीपुर मंडी परिसर में जंगीपुर विधान सभा के अध्यक्ष राजेंद्र यादव की अध्यक्षता में पार्टी के लोकसभा प्रत्याशी अफजाल अंसारी के लिए स्वागत समारोह का आयोजन किया गया |

समाजवादी पार्टी के गाजीपुर लोकसभा प्रत्याशी अफजाल अंसारी ने कहा, " हमें मरना मंजूर है, झुकना नहीं "

गाजीपुर ब्यूरो / पुनित कुमार त्रिपाठी

समाजवादी पार्टी जंगीपुर विधान सभा के तत्वावधान में शनिवार को जंगीपुर मंडी परिसर में जंगीपुर विधान सभा के अध्यक्ष राजेंद्र यादव की अध्यक्षता में पार्टी के लोकसभा प्रत्याशी अफजाल अंसारी के लिए स्वागत समारोह का आयोजन किया गया | इस समारोह में जिला अध्यक्ष डॉ. गोपाल यादव उनका स्वागत किया| 

इस स्वागत के लिए कार्यकर्ताओं के प्रति आभार व्यक्त करते हुए सांसद अफजाल अंसारी ने कहा कि यह चुनाव हम सभी के लिए एक चुनौती है |  हम सभी के सामने लोकतंत्र और संविधान को बचाने की चुनौती है।' अगर हम उनकी साजिश से खुद को नहीं बचाएंगे तो यह लोकतंत्र का आखिरी चुनाव होगा।' यह चुनाव तय करेगा कि इस देश में लोकतंत्र बचेगा या नहीं | 

अगर हम चाहते हैं कि लोकतंत्र, देश का धर्मनिरपेक्ष स्वरूप, गरीबों को सामाजिक न्याय और देश का सामाजिक एवं सांप्रदायिक सौहार्द बरकरार रहे तो भाजपा सरकार को हर कीमत पर इस देश से बाहर करना होगा। उन्होंने भाजपा सरकार द्वारा अपने ऊपर किये गये अत्याचारों की चर्चा करते हुए कहा कि मैं दोषी नहीं हूं, मेरी गलती सिर्फ गरीबों के सम्मान की रक्षा करना है |  भाजपा सरकार इसी बात पर सजा दे रही है। 

उन्होंने कहा कि बीजेपी चाहे कितना भी अत्याचार कर ले, मैं गरीबों के सम्मान के बदले हर कुर्बानी देने को तैयार हूं |  उन्होंने कहा कि मरना मंजूर है, झुकना नहीं |  उन्होंने बीजेपी के ' चार सौ पार ' नारे को मुंगेरीलाल का हसीन सपना बताया |  उन्होंने कहा कि भाजपा जमीनी हकीकत से पूरी तरह अनजान है। इन चुनावों में उन्हें बेरोजगार युवाओं और किसानों के गुस्से का सामना करना पड़ेगा। किसान और युवा चुनाव का इंतजार कर रहे हैं |  उन्होंने कहा कि भाजपा झूठ बोलती है। हम सभी को जनता के बीच जाकर उनके झूठ को उजागर करने की जरूरत है।'

इस मौके पर स्वागत करते हुए विधायक डॉ. वीरेंद्र यादव ने कहा कि भाजपा अंबेडकर जी के संविधान को खत्म करना चाहती है. भाजपा के नैतिक पतन के कारण आज देश में लोकतंत्र मृत्युशय्या पर है। भाजपा सरकार ने युवाओं और किसानों को लगातार धोखा दिया है। भाजपा सरकार के पेपर लीक से युवाओं का भविष्य अंधकार में है। भाजपा युवाओं को नौकरी नहीं देना चाहती इसलिए साजिश कर रही है।

 उन्होंने कहा कि भाजपा की अहंकारी वाणी, आचरण और वादाखिलाफी के कारण लोगों ने उसे छोड़ दिया। आज से पीडीए वर्ग के साथ-साथ पूरी जनता समाजवादी पार्टी का समर्थन कर रही है।जिलाध्यक्ष गोपाल यादव ने कहा कि भाजपा सरकार में  उत्पीड़न लगातार बढ़ता जा रहा है। उन्हें लोकतांत्रिक मूल्यों या संवैधानिक मर्यादाओं से कोई सरोकार नहीं है |  

प्रदेश का युवा, किसान, छात्र, व्यापारी सभी उनके जुल्म से आक्रोशित हैं। समाजवादी पार्टी जुल्म के खिलाफ साहसपूर्वक लड़ेगी। लगातार बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार से उपजे जनाक्रोश के कारण भाजपा सरकार धर्म की आड़ में छिपती है। उन्होंने कहा कि आज प्रदेश में बेरोजगार युवा रोजगार के अभाव में अपनी डिग्रियां बर्बाद कर रहे हैं और आत्महत्या कर रहे हैं, लेकिन भाजपा सरकार को कोई शर्म नहीं है|  इस सरकार में न तो नैतिकता है और न ही संवेदनशीलता।

इस स्वागत समारोह में मुख्य रूप से विधायक मन्नू अंसारी, पूर्व विधायक उमाशंकर कुशवाहा, बजरंगी राम, सुभाष यादव, रीता विश्वकर्मा, रामाशीष यादव, सुग्गू यादव, राजेंद्र यादव, उपेन्द्र यादव, चंद्रेश्वर यादव, दारा यादव सहित सैकड़ों की संख्या में लोग शामिल हुए। 

Harvansh Patel

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में रहता हूँ। मैं पूर्वांचल की खुशहाली और समग्र विकास के लिए जनांदोलनरत हूं | मूलतः पूर्वांचल के चंदौली जिले का रहने वाला हूँ ? हमारी मुख्य वेबसाइट "पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट" (https://www.purvanchalnewsprint.co.in/) हैं जिसके संस्थापक और मुख्य लेखक हूँ । इसके अलावा बिहार न्यूज़ प्रिंट ,लखनऊ न्यूज़ प्रिंट, पूर्वांचल क्राइम,पूर्वांचल पॉलिटिक्स समेत आधा दर्जन से अधिक न्यूज़ पोर्टल व वेबसाइट और फेसबुक पेज है। मुख्य वेबसाइट " पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट " में प्रमुखता से पूर्वांचल की बदहाली, राजनीति, अर्थव्यवस्था, संस्कृति और विकास से जुड़े विषयों पर केंद्रित खबरे, लेख होते हैं । मैं दैनिक जागरण , हिंदुस्तान आदि अखबारों में काम कर चूका हूँ। मेरा मकसद पूर्वांचल की आवाज़ को व्यापक स्तर पर पहुँचाना और भोजपुरी भाषा के साथ ही क्षेत्रीय मुद्दों पर जागरूकता बढ़ाना है। ये सारी चीजें गहन शोध और निष्पक्ष दृष्टिकोण के साथ होती हैं।अगर आप भी किसी भी विषय पर चर्चा करना चाहते हैं या कोई सुझाव देना चाहते हैं, तो संपर्क करें/ Whatsapp - +91-8543805467., 7905048010 .

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने