जॉब फेयर: अंतिम चरण के लिए 128 अभ्यर्थियों का चयन

 जमानिया के बरूइन क्षेत्र स्थित एक शिक्षण संस्थान में दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना के तहत रोजगार मेले का आयोजन किया गया। 

जॉब फेयर: अंतिम चरण के लिए 128 अभ्यर्थियों का चयन
सांकेतिक तस्वीर 

ग़ाज़ीपुर। जिला सेवायोजन कार्यालय की ओर से शुक्रवार को जमानिया के बरूइन क्षेत्र स्थित एक शिक्षण संस्थान में दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना के तहत रोजगार मेले का आयोजन किया गया। अंतिम दौर के लिए 128 उम्मीदवारों का चयन किया गया।

 एडाको यूनिप लिमिटेड, जॉब सीकर्स स्टॉप डिक्सन, पैडगेट, मिकुनी आदि कंपनियाँ। इन कंपनियों द्वारा इंटर्न, मैकेनिक, इलेक्ट्रीशियन, असेंबलर, आईटी ऑपरेटर, इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरर, असिस्टेंट आदि पदों के लिए चयन किया गया था। मेले में लगभग 320 अभ्यर्थियों ने भाग लिया, जिनमें से कुल 128 अभ्यर्थियों का चयन विभिन्न पदों हेतु अंतिम चरण के लिए किया गया।

Harvansh Patel

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में रहता हूँ। मैं पूर्वांचल की खुशहाली और समग्र विकास के लिए जनांदोलनरत हूं | मूलतः पूर्वांचल के चंदौली जिले का रहने वाला हूँ ? हमारी मुख्य वेबसाइट "पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट" (https://www.purvanchalnewsprint.co.in/) हैं जिसके संस्थापक और मुख्य लेखक हूँ । इसके अलावा बिहार न्यूज़ प्रिंट ,लखनऊ न्यूज़ प्रिंट, पूर्वांचल क्राइम,पूर्वांचल पॉलिटिक्स समेत आधा दर्जन से अधिक न्यूज़ पोर्टल व वेबसाइट और फेसबुक पेज है। मुख्य वेबसाइट " पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट " में प्रमुखता से पूर्वांचल की बदहाली, राजनीति, अर्थव्यवस्था, संस्कृति और विकास से जुड़े विषयों पर केंद्रित खबरे, लेख होते हैं । मैं दैनिक जागरण , हिंदुस्तान आदि अखबारों में काम कर चूका हूँ। मेरा मकसद पूर्वांचल की आवाज़ को व्यापक स्तर पर पहुँचाना और भोजपुरी भाषा के साथ ही क्षेत्रीय मुद्दों पर जागरूकता बढ़ाना है। ये सारी चीजें गहन शोध और निष्पक्ष दृष्टिकोण के साथ होती हैं।अगर आप भी किसी भी विषय पर चर्चा करना चाहते हैं या कोई सुझाव देना चाहते हैं, तो संपर्क करें/ Whatsapp - +91-8543805467., 7905048010 .

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने