UP News: भदोही में खौफनाक वारदात, पति ने पहले ली पत्नी की जान, फिर कर लिया सुसाइड

शनिवार को तड़के उत्तर प्रदेश के भदोही जिले में एक व्यक्ति ने पहले अपनी पत्नी की हत्या कर दी और फिर खुद पर धारदार हथियार से हमला कर आत्महत्या कर लिया । घटना को लेकर पूरे इलाके में दहशत का माहौल है | 


UP News: भदोही में खौफनाक वारदात, पति ने पहले ली पत्नी की जान, फिर कर लिया सुसाइड

भदोही |  उत्तर प्रदेश के भदोही जिले में एक व्यक्ति ने पहले अपनी पत्नी की हत्या कर दी और फिर खुद पर धारदार हथियार से हमला कर आत्महत्या कर ली। घटना को लेकर पूरे इलाके में दहशत का माहौल है, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है | 

उत्तर प्रदेश के भदोही जिले से बड़ी खबर आई है. जिले के कोइरौना थाना क्षेत्र के दस्युपुर डीघ गांव में शनिवार की सुबह पति-पत्नी की हत्या की सूचना मिलते ही सनसनी फैल गयी. उनका कहना है कि पति-पत्नी के बीच काफी समय से विवाद चल रहा है. दोनों गोवा में रहते थे और कुछ दिन पहले दस्युपुर में एक रिश्तेदार (साधु) के घर पहुंचे थे। फिर भी शनिवार की सुबह झगड़े के बाद पति ने पहले अपनी पत्नी की हत्या कर दी. इसके बाद उसने धारदार हथियार से अपना गला काटकर आत्महत्या कर ली| 

यह बड़ा सवाल ?

जानकारी के मुताबिक, प्रयागराज जिले के दिघिया मांडा निवासी राजेश निषाद (32) की शादी दो साल पहले पारवा मदरापुर निवासी सन्नो देवी (26) से हुई थी। शादी के बाद पति-पत्नी आजीविका की तलाश में गोवा चले गए और वहीं रहने लगे। बताया जाता है कि दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। इससे नाराज होकर सन्नो चार दिन पहले अपने मायके आ गई। इसके बाद वह दस्युपुर डीग में अपनी बहन के घर पहुंच गई। अगले दिन राजेश भी उसे ढूंढते हुए अपने जीजा के घर पहुंच गया |

UP News: भदोही में खौफनाक वारदात, पति ने पहले ली पत्नी की जान, फिर कर लिया सुसाइड

सन्नो की बहन सुधा दस्युपुर में अपने बच्चों के साथ रहती है। उनके पति और ससुर विदेश में रहते हैं। बताया गया कि शुक्रवार की रात एक बार फिर पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। जिस पर सुधा ने आपत्ति जताई और कहा कि अगर तुम्हें ऐसे ही लड़ना है तो तुम्हें अपने घर चले जाना चाहिए। उस समय मामला शांत हो गया।

धारदार हथियार से हमला कर वारदात को दिया अंजाम 

शनिवार सुबह एक बार फिर पति-पत्नी के बीच विवाद हो गया। उनका कहना है कि मामला इतना बिगड़ गया कि पति ने पहले अपनी पत्नी की धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी. इसके बाद उसने अपना गला भी काटकर आत्महत्या कर ली. घटना की जानकारी होते ही हड़कंप मच गया।

सूचना मिलते ही सीओ प्रभात राय और स्थानीय पुलिस फोरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंची. पुलिस घटना की जांच कर रही है. सीओ प्रभात राय ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। मामला घरेलू विवाद से जुड़ा होगा। पुलिस कई पहलुओं पर जांच कर रही है 

Harvansh Patel

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में रहता हूँ। मैं पूर्वांचल की खुशहाली और समग्र विकास के लिए जनांदोलनरत हूं | मूलतः पूर्वांचल के चंदौली जिले का रहने वाला हूँ ? हमारी मुख्य वेबसाइट "पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट" (https://www.purvanchalnewsprint.co.in/) हैं जिसके संस्थापक और मुख्य लेखक हूँ । इसके अलावा बिहार न्यूज़ प्रिंट ,लखनऊ न्यूज़ प्रिंट, पूर्वांचल क्राइम,पूर्वांचल पॉलिटिक्स समेत आधा दर्जन से अधिक न्यूज़ पोर्टल व वेबसाइट और फेसबुक पेज है। मुख्य वेबसाइट " पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट " में प्रमुखता से पूर्वांचल की बदहाली, राजनीति, अर्थव्यवस्था, संस्कृति और विकास से जुड़े विषयों पर केंद्रित खबरे, लेख होते हैं । मैं दैनिक जागरण , हिंदुस्तान आदि अखबारों में काम कर चूका हूँ। मेरा मकसद पूर्वांचल की आवाज़ को व्यापक स्तर पर पहुँचाना और भोजपुरी भाषा के साथ ही क्षेत्रीय मुद्दों पर जागरूकता बढ़ाना है। ये सारी चीजें गहन शोध और निष्पक्ष दृष्टिकोण के साथ होती हैं।अगर आप भी किसी भी विषय पर चर्चा करना चाहते हैं या कोई सुझाव देना चाहते हैं, तो संपर्क करें/ Whatsapp - +91-8543805467., 7905048010 .

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने