जर्जर सड़क को लेकर मातृभूमि संगठन का हुआ तहसील परिसर में धरना ,डीएम के आश्वासन पर समाप्त

मातृभूमि संगठन के संरक्षक नीरज सिंह अजेय के नेतृत्व में सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने आज जखनियां तहसील के मंदिर पर सुबह 10:00 बजे से ही धरना प्रदर्शन बैठ गए |

जर्जर सड़क को लेकर मातृभूमि संगठन का हुआ तहसील परिसर में धरना ,डीएम के आश्वासन पर समाप्त

जखनियां, गाजीपुर। जखनियां तहसील के समस्त सड़क  जर्जर होने से राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था ।जिसको लेकर आज मातृभूमि संगठन के संरक्षक नीरज सिंह अजेय के नेतृत्व में सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने आज जखनियां तहसील के मंदिर पर सुबह 10:00 बजे से ही धरना प्रदर्शन बैठ गए और लगातार सड़क को लेकर जमकर शासन प्रशासन द्वारा उपेक्षा का शिकार को लेकर जमकर निंदा की। 

इसके बाद संगठन के पांच  प्रतिनिधि मंडल ने तहसील सभागार में पहुंचकर डीएम को 5 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा ।जिसमें डीएम ने तत्काल पीडब्ल्यूडी के अधिकांश अभियंता शशिपाल बौद्ध और खंड विकास अधिकारी त्रिवेणी राम को तलब कर मांग पूरा करने का निर्देश दिए। 


इस मौके पर तत्काल अधिशांसी अभियंता और खंड विकास अधिकारी धरना पर पहुंचकर माइक से आश्वासन दिया कि कल से ही सड़क के गड्ढे पाटने का कार्य किया जाएगा साथ अक्टूबर माह से पक्की कार्य भी होगा ।वही खंड विकास अधिकारी त्रिवेणी राम ने जखनिया के नाली की साफ सफाई और दवा छिड़काव का आश्वासन दिए ।


इस मौके पर मातृभूमि संगठन के अध्यक्ष आरिफ अंसारी, मुकेश मौर्य,अजय विक्रम सिंह, राम जी मिश्रा ,आशुतोष सिंह, जितेंद्र तिवारी, वेद पांडे ,आनंद यादव, गंभीर यादव ,अमन सिंह ,विवेक वर्मा, दिव्यांग संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष कमलेश राम ,अजय शंकर पाठक ,अश्वनी सिंह, राकेश तिवारी, सत्यम चौबे ,निखिल सेठ, विशाल सिंह ,राकेश तिवारी सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।

Harvansh Patel

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में रहने वाले एक अनुभवी ब्लॉगर और पत्रकार हैं। वे पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट (https://www.purvanchalnewsprint.co.in/) के संस्थापक और मुख्य लेखक हैं। उनके लेख मुख्य रूप से पूर्वांचल की राजनीति, अर्थव्यवस्था, संस्कृति और विकास से जुड़े विषयों पर केंद्रित होते हैं। हरवंश पटेल का लक्ष्य पूर्वांचल की आवाज़ को व्यापक स्तर पर पहुँचाना और क्षेत्रीय मुद्दों पर जागरूकता बढ़ाना है। वे अपने गहन शोध और निष्पक्ष दृष्टिकोण के लिए जाने जाते हैं। अगर आप पूर्वांचल से जुड़े किसी भी विषय पर चर्चा करना चाहते हैं या कोई सुझाव देना चाहते हैं, तो संपर्क करें। Whatsapp - +91-8543805467.

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने