गुरु शिष्य परम्परा निःस्वार्थ और निःशब्द की धरोहर है : एडीसीपी ममता रानी

एडीसीपी महिला और अपराध ममता रानी ने कहा कि गुरु पूर्णिमा का यह पावन पर्व सनातन संस्कृति के अथ का एक प्रमुख हिस्सा है |

गुरु शिष्य परम्परा निःस्वार्थ और निःशब्द की धरोहर है : एडीसीपी ममता रानी
एडीसीपी ममता रानी

वाराणसी। एडीसीपी महिला और अपराध ममता रानी ने कहा कि गुरु पूर्णिमा का यह पावन पर्व सनातन संस्कृति के अथ का एक प्रमुख हिस्सा है,यहांं के आचार्य गण एवं विद्यार्थी जन गुरु पूर्णिमा के विशेषता को आत्मसात् कर स्वंय को जन- जन के लिये उपयोगी और उदहारण सिद्ध हों।

गुरु शिष्य परम्परा निस्वार्थ और निहशब्द की धरोहर है,यह महसूस कर आदर्श जीवन का महत्वपूर्ण अध्याय है।आप भी जागृत हो इस अध्याय को कर्तव्य पथ पर स्थापित करें,सभी को हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई।


Harvansh Patel

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में रहने वाले एक अनुभवी ब्लॉगर और पत्रकार हैं। वे पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट (https://www.purvanchalnewsprint.co.in/) के संस्थापक और मुख्य लेखक हैं। उनके लेख मुख्य रूप से पूर्वांचल की राजनीति, अर्थव्यवस्था, संस्कृति और विकास से जुड़े विषयों पर केंद्रित होते हैं। हरवंश पटेल का लक्ष्य पूर्वांचल की आवाज़ को व्यापक स्तर पर पहुँचाना और क्षेत्रीय मुद्दों पर जागरूकता बढ़ाना है। वे अपने गहन शोध और निष्पक्ष दृष्टिकोण के लिए जाने जाते हैं। अगर आप पूर्वांचल से जुड़े किसी भी विषय पर चर्चा करना चाहते हैं या कोई सुझाव देना चाहते हैं, तो संपर्क करें। Whatsapp - +91-8543805467.

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने