लंका गेट बीएचयू छात्रों द्वारा किया गया भारी विरोध प्रदर्शन

लंका गेट पर भाजपा सरकार द्वारा सर्व सेवा संघ को ध्वस्त करने के खिलाफ BHU के छात्र छात्राओं द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया | 

लंका गेट बीएचयू छात्रों द्वारा किया गया भारी विरोध प्रदर्शन

वाराणसी/ Benaras Newsलंका गेट पर भाजपा सरकार द्वारा सर्व सेवा संघ को ध्वस्त करने के खिलाफ BHU के छात्र छात्राओं द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया। 


केंद्र व राज्य की भाजपा सरकार , डॉ राजेंद्र प्रसाद, जवाहरलाल नेहरू, विनोबा भावे, लाल बहादुर शास्त्री, बाबू जगजीवन राम, मौलाना आज़ाद व जयप्रकाश नारायण द्वारा स्थापित सर्व सेवा संघ को अवैध बताकर ध्वस्त करने की बात कर रही है।


 यह महात्मा गांधी के विचारों पर हमला है। देश की जनता राष्ट्रीय विरासत पर हमला बर्दाश्त नहीं करेगी।बापू की हत्या के बाद 1948 में राजेन्द्र बाबू , नेहरू जी और विनोबा भावे जैसे राष्ट्रनायकों ने गाँधी विचार को लाखों गांवों तक ले जाने के लिए सर्व सेवा संघ की स्थापना की। समाज को हिंसा घृणा कट्टरता और अंधेरे के रास्ते से बचाकर करुणा दया रचनात्मकता, प्रेम और प्रकाश के रास्ते पर ले आने के लिए राष्ट्रीय कार्यक्रम बनाया। 


लड़ाई साफ है एक ओर सावरकर और नाथूराम को प्रेरणा मानने वाले हैं दूसरी ओर महात्मा गांधी को मानने वाले हैं। चूंकि आज सावरकर को मानने वाले कुर्सियों पर काबिज़ है इसलिए राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की विरासत पर हमला है।अंग्रेजो से लड़ कर आजादी लेने वालों ने सर्व सेवा संघ बनाया। उन्ही में से कुछ ने राजसत्ता की बागडोर थामी।


 तब के समय लोकसेवकों की ये फौज जो गाँव से बापू के ग्राम स्वराज का सपना सिद्ध करने निकली थी और कांग्रेस पार्टी जो बापू के हिन्द स्वराज को लागू करने निकली थी लगभग एक तल पर सोच समझ रख रहे थे। इसलिए तब से आज तक कोई अड़चन नही आई,कंही दिक्कत नही हुई। 


दिक्कत तब हुई है जब बापू की हत्यारी सोच समाज में जगह पाने लगी है। नाथूराम के समर्थक सड़को पर सार्वजनिक जगहों पर खुलेआम दिखने लगे है। बापू की निंदा करने वाले राजनैतिक मंचो पर आने लगे हैं।


 हम बीएचयू के छात्र छात्रा संकल्प लेते हैं कि बापू के विचारों से उनके सपनों का भारत बनाने के लिए काम करेंगे। हम सर्व सेवा संघ परिसर बचाने की लड़ाई में कंधे से कंधा मिलाकर सर्वोदयी साथियो के साथ खड़े रहेंगे।


सभा में प्रमुख रूप से रैनी, इंदु पाण्डेय, मारुति मानव, समरेंद्र, उमेश, जितेंद्र, प्रियदर्शन, विनय, प्रिंस यादव, संदीप, शशि, अमरेंद्र, शुभम, पियूष, शिवराज,मोहित, धनंजय आदि मौजूद रहे।


Harvansh Patel

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में रहता हूँ। मैं पूर्वांचल की खुशहाली और समग्र विकास के लिए जनांदोलनरत हूं | मूलतः पूर्वांचल के चंदौली जिले का रहने वाला हूँ ? हमारी मुख्य वेबसाइट "पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट" (https://www.purvanchalnewsprint.co.in/) हैं जिसके संस्थापक और मुख्य लेखक हूँ । इसके अलावा बिहार न्यूज़ प्रिंट ,लखनऊ न्यूज़ प्रिंट, पूर्वांचल क्राइम,पूर्वांचल पॉलिटिक्स समेत आधा दर्जन से अधिक न्यूज़ पोर्टल व वेबसाइट और फेसबुक पेज है। मुख्य वेबसाइट " पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट " में प्रमुखता से पूर्वांचल की बदहाली, राजनीति, अर्थव्यवस्था, संस्कृति और विकास से जुड़े विषयों पर केंद्रित खबरे, लेख होते हैं । मैं दैनिक जागरण , हिंदुस्तान आदि अखबारों में काम कर चूका हूँ। मेरा मकसद पूर्वांचल की आवाज़ को व्यापक स्तर पर पहुँचाना और भोजपुरी भाषा के साथ ही क्षेत्रीय मुद्दों पर जागरूकता बढ़ाना है। ये सारी चीजें गहन शोध और निष्पक्ष दृष्टिकोण के साथ होती हैं।अगर आप भी किसी भी विषय पर चर्चा करना चाहते हैं या कोई सुझाव देना चाहते हैं, तो संपर्क करें/ Whatsapp - +91-8543805467., 7905048010 .

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने