कस्बे के जामा मस्जिद में 7:30 वह ईदगाह में 7:00 बजे ककराही की ईदगाह में 7:30 नमाज अदा की गई | नमाज के बाद लोग एक दूसरे से गले मिलकर बकरीद की मुबारकबाद दी |

बकरीद की नमाज पढ़कर मांगी गई अमन चैन की दुआ
सैयदराजा , चंदौली | स्थानीय कस्बे व आसपास के क्षेत्र में ईद उल अजहा बकरीद का पर्व अकीदत के साथ मनाया गया कस्बे के जामा मस्जिद में 7:30 वह ईदगाह में 7:00 बजे ककराही की ईदगाह में 7:30 नमाज अदा की गई नमाज में देश में अमन चयन की दुआएं की गई नमाज के बाद लोग एक दूसरे से गले मिलकर बकरीद की मुबारकबाद दी उसके पश्चात अल्लाह की राह में जानवरों की कुर्बानी दी गई .

इस दौरान सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस प्रशासन मुस्तैद रहा इस दौरान ककराही की ईदगाह पर पीएससी के साथ अन्य पुलिस फोर्स वह मौके पर सदर क्षेत्राधिकारी रामवीर सिंह, उपजिलाधिकारी दिग्विजय सिंह, सैयदराजा थाना प्रभारी सत्यप्रकाश सिंह, नायब तहसीलदार दिनेश शुक्ला, नायब तहसीलदार सैयद राजा चित्रसेन यादव भारी संख्या में पुलिस बल बकरीद की नमाज को शांतिपूर्ण तरीके से नमाज को अदा कराने के लिए मौजूद रहा