बकरीद की नमाज पढ़कर मांगी गई अमन चैन की दुआ

कस्बे के जामा मस्जिद में 7:30 वह ईदगाह में 7:00 बजे ककराही की ईदगाह में  7:30 नमाज अदा की गई | नमाज के बाद लोग एक दूसरे से गले मिलकर बकरीद की मुबारकबाद दी |

बकरीद का नमाज पढ़कर मांगी गई अमन चैन की दुआ
बकरीद की  नमाज पढ़कर मांगी गई अमन चैन की दुआ
सैयदराजा , चंदौली | स्थानीय कस्बे व आसपास के क्षेत्र में ईद उल अजहा बकरीद का पर्व अकीदत के साथ मनाया गया कस्बे के जामा मस्जिद में 7:30 वह ईदगाह में 7:00 बजे ककराही की ईदगाह में  7:30 नमाज अदा की गई नमाज में देश में अमन चयन की दुआएं की गई नमाज के बाद लोग एक दूसरे से गले मिलकर बकरीद की मुबारकबाद दी उसके पश्चात अल्लाह की राह में जानवरों की कुर्बानी दी गई .

इस दौरान सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस प्रशासन मुस्तैद रहा इस दौरान ककराही की ईदगाह पर पीएससी के साथ अन्य पुलिस फोर्स वह मौके पर सदर क्षेत्राधिकारी रामवीर सिंह, उपजिलाधिकारी दिग्विजय सिंह, सैयदराजा थाना प्रभारी सत्यप्रकाश सिंह, नायब तहसीलदार दिनेश शुक्ला, नायब तहसीलदार सैयद राजा चित्रसेन यादव भारी संख्या में पुलिस बल बकरीद की नमाज को शांतिपूर्ण तरीके से नमाज को अदा कराने के लिए मौजूद रहा

Harvansh Patel

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में रहता हूँ। मैं पूर्वांचल की खुशहाली और समग्र विकास के लिए जनांदोलनरत हूं | मूलतः पूर्वांचल के चंदौली जिले का रहने वाला हूँ ? हमारी मुख्य वेबसाइट "पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट" (https://www.purvanchalnewsprint.co.in/) हैं जिसके संस्थापक और मुख्य लेखक हूँ । इसके अलावा बिहार न्यूज़ प्रिंट ,लखनऊ न्यूज़ प्रिंट, पूर्वांचल क्राइम,पूर्वांचल पॉलिटिक्स समेत आधा दर्जन से अधिक न्यूज़ पोर्टल व वेबसाइट और फेसबुक पेज है। मुख्य वेबसाइट " पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट " में प्रमुखता से पूर्वांचल की बदहाली, राजनीति, अर्थव्यवस्था, संस्कृति और विकास से जुड़े विषयों पर केंद्रित खबरे, लेख होते हैं । मैं दैनिक जागरण , हिंदुस्तान आदि अखबारों में काम कर चूका हूँ। मेरा मकसद पूर्वांचल की आवाज़ को व्यापक स्तर पर पहुँचाना और भोजपुरी भाषा के साथ ही क्षेत्रीय मुद्दों पर जागरूकता बढ़ाना है। ये सारी चीजें गहन शोध और निष्पक्ष दृष्टिकोण के साथ होती हैं।अगर आप भी किसी भी विषय पर चर्चा करना चाहते हैं या कोई सुझाव देना चाहते हैं, तो संपर्क करें/ Whatsapp - +91-8543805467., 7905048010 .

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने