महेंद्र टेक्निकल इंटर कालेज, परिसर में 9 वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस-2023 का शुभारंभ DM निखिल टी फुंडे व अपर जिलाधिकारी उमेश मिश्रा द्वारा किया गया |
चंदौली। महेंद्र टेक्निकल इंटर कालेज, परिसर में 9 वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस-2023 का आयोजन भगवान धन्वंतरी के तैलचित्र पर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे व अपर जिलाधिकारी उमेश मिश्रा द्वारा किया गया।
वही अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर शारीरिक-मानसिक स्वस्थता एवं मजबूत आत्मबल हेतु चन्दौली पुलिस के अधिकारियों-कर्मचारियों द्वारा पुलिस लाइन सहित समस्त थानों में सामूहिक योगाभ्यास किया गया |
जिसमें प्रशिक्षक/योगाचार्य द्वारा योग के महत्व व लाभ बताने के साथ विभिन्न मुद्राओं में योगासन कराये गये।जनपद के समस्त थानों पर भी योग कार्यक्रम किये गये जिसमें समस्त पुलिस कर्मियों द्वारा योगाभ्यास किया गया।