चौकी प्रभारी कचहरी गौरव उपाध्याय ने वाहन चेकिंग अभियान के दौरान चोरी के वाहन के साथ पुराना वरुणा पुल से गिरफ्तार किया।
वाराणसी। कमिश्नरेट वाराणसी के कैंट थाना अंतर्गत चौकी प्रभारी कचहरी गौरव उपाध्याय ने वाहन चेकिंग अभियान के दौरान धारा 389 411 के तहत पप्पू और कैफ को चोरी के वाहन के साथ पुराना वरुणा पुल से गिरफ्तार किया। अभियुक्तों को मीडिया के सामने की एसीपी कैंट डॉक्टर तुलादान त्रिपाठी ने पेश किया।