मछलीशहर पराहित ग्राम सभा मे स्थित श्री हनुमान मंदिर पर रंगों एवं पुष्पो से होली खेली गई |
जौनपुर। मछलीशहर पराहित ग्राम सभा मे स्थित श्री हनुमान मंदिर पर रंगों एवं पुष्पो से होली खेली गई। रंगों के इस पावन त्योहार पर सभी ग्राम वासियों ने उत्सुकता पूर्वक अबीर , गुलाल , रंग एवं पुष्पों से आपसी मतभेद मिटा कर एक दुसरे को रंग लगाए एवं गले लगे।
इस दौरान पंडित शेखर मिश्र ने मंदिर परिसर पर ठंडई , गुझिया आदि के साथ लोगो का स्वागत किया एवं रंग लगाकर एक दूसरे के गले लग कर आशीर्वाद लिया।
होली कार्यक्रम में पंडित अनिल मिश्र(बबलू), पंडित प्रेमचंद मिश्र , पंडित फौजदार शुक्ला , पंडित शिवम मिश्र , पंडित हरिशंकर पांडेय , पंडित विनय मिश्र , पंडित आदर्श मिश्र, सत्यम अग्रहरि , आदर्श सिंह , विपिन सिंह , राम सिंह , पंडित विजय प्रकाश मिश्र(साधु) , योगेश मिश्र व अन्य लोगो द्वारा होली के पावन अवसर पर रंग , अबीर लगाकर होली खेली।