पराहित में होली के पर्व पर रंगों में हुए सराबोर ग्रामीण, खूब उड़े गुलाल

मछलीशहर पराहित ग्राम सभा मे स्थित श्री हनुमान मंदिर पर रंगों एवं पुष्पो से होली खेली गई |

पराहित में होली के पर्व पर रंगों में हुए सराबोर ग्रामीण, खूब उड़े गुलाल
पराहित में होली के पर्व पर रंगों में हुए सराबोर ग्रामीण, खूब उड़े गुलाल

जौनपुर। मछलीशहर पराहित ग्राम सभा मे स्थित श्री हनुमान मंदिर पर रंगों एवं पुष्पो से होली खेली गई। रंगों के इस पावन त्योहार पर सभी ग्राम वासियों ने उत्सुकता पूर्वक अबीर , गुलाल , रंग एवं पुष्पों से आपसी मतभेद मिटा कर एक दुसरे को रंग लगाए एवं गले लगे। 

इस दौरान पंडित शेखर मिश्र ने मंदिर परिसर पर ठंडई , गुझिया आदि के साथ लोगो का स्वागत किया एवं रंग लगाकर एक दूसरे के गले लग कर आशीर्वाद लिया।

 होली कार्यक्रम में पंडित अनिल मिश्र(बबलू), पंडित प्रेमचंद मिश्र , पंडित फौजदार शुक्ला , पंडित शिवम मिश्र , पंडित हरिशंकर पांडेय , पंडित विनय मिश्र , पंडित आदर्श मिश्र, सत्यम अग्रहरि , आदर्श सिंह , विपिन सिंह , राम सिंह , पंडित विजय प्रकाश मिश्र(साधु) , योगेश मिश्र  व अन्य लोगो द्वारा होली के पावन अवसर पर रंग , अबीर लगाकर होली खेली।

Harvansh Patel

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में रहने वाले एक अनुभवी ब्लॉगर और पत्रकार हैं। वे पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट (https://www.purvanchalnewsprint.co.in/) के संस्थापक और मुख्य लेखक हैं। उनके लेख मुख्य रूप से पूर्वांचल की राजनीति, अर्थव्यवस्था, संस्कृति और विकास से जुड़े विषयों पर केंद्रित होते हैं। हरवंश पटेल का लक्ष्य पूर्वांचल की आवाज़ को व्यापक स्तर पर पहुँचाना और क्षेत्रीय मुद्दों पर जागरूकता बढ़ाना है। वे अपने गहन शोध और निष्पक्ष दृष्टिकोण के लिए जाने जाते हैं। अगर आप पूर्वांचल से जुड़े किसी भी विषय पर चर्चा करना चाहते हैं या कोई सुझाव देना चाहते हैं, तो संपर्क करें। Whatsapp - +91-8543805467.

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने