खेलो इंडिया 10 का दम महिला भारोत्तोलन प्रतियोगिता में चंदौली प्रथम

 पहली बार खेलो इंडिया 10 का दम महिला भारोत्तोलन प्रतियोगिता का आयोजन चंदौली जिला भारोत्तोलन संघ द्वारा किया गया | 

खेलो इंडिया 10 का दम महिला भारोत्तोलन प्रतियोगिता में चंदौली प्रथम

चंदौली। जनपद के पड़ाव स्थित डोमरी में पहली बार खेलो इंडिया 10 का दम महिला भारोत्तोलन प्रतियोगिता का आयोजन चंदौली जिला भारोत्तोलन संघ द्वारा किया गया जिसका उद्घाटन मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश भारोत्तोलन संघ के अध्यक्ष व यूपी ओलम्पिक संघ के उपाध्यक्ष श्रीमती सबीना यादव के द्वारा हनुमान जी के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर किया गया किया गया। 


मुख्य अतिथि सबीना यादव ने कहा कि खेलो इंडिया 10 का दम पूरे भारत में केवल 10 जगह इस प्रकार की प्रतियोगिताएं हो रही हैं जिसमें जनपद चंदौली को इस प्रकार के कार्यक्रम की मेजबानी मिलना बहुत ही हर्ष के बात।चंदौली जनपद में बहुत अच्छे प्रतिभावान खिलाड़ी हैं, खिलाड़ियों के हर संभव मदद की जाएगी। 


जनपद चंदौली,वाराणसी, जौनपुर से लगभग 50 खिलाड़ी प्रतिभाग की है। प्रतियोगिता के निर्णायक घनश्याम यादव,पारस यादव,कमलेश यादव,दिवाकर यादव,महिला निर्णायक के रूप में खुशबू यादव,मोना सिन्हा रही तथा संस्था के पदाधिकारी रामजनम यादव,चंद्र प्रकाश यादव, प्रकाश श्रीवास्तव,राजेश पाल थे।


इस दौरान स्पोर्ट्स एसोसिएशन ऑफ़ चंदौली तथा जिला बॉक्सिंग एसोसिएशन महासचिव कुमार नन्दजी,सुनील कुमार प्रजापति,चीकू पाठक आदि उपस्थित रहे। 


55 किलो भार वर्ग में 


खुशी यादव जौनपुर जूनियर में गोल्ड मेडल,

राधिका यादव जूनियर में सिल्वर,

आयुशी जयसवाल युथ चंदौली सिल्वर,

सपना यादव चंदौली युथ में गोल्ड,

कंचन यादव चंदौली यूथ में ब्रॉन्ज मेडल 


 50 किलो भार वर्ग में


 चंदौली की अनुप्रिया यादव यूथ में गोल्ड

नेहा यादव चंदौली जूनियर में गोल्ड

अंजलि सेठ वाराणसी सीनियर में गोल्ड

खुशी गुप्ता चंदौली जूनियर में सिल्वर

स्वीटी यादव वाराणसी जूनियर में ब्रॉन्ज मेडल 


 40 किलो भार वर्ग में 


अनु यादव,संजना यादव चंदौली यूथ में गोल्ड,

आराधना यादव चंदौली युथ में गोल्ड,

आराध्या यादव जूनियर में गोल्ड,

खुशी कनौजिया चंदौली युथ में सिल्वर मेडल प्राप्त किया।


 उत्तर प्रदेश भारोत्तोलन संघ के कोषाध्यक्ष तथा चंदौली भारोत्तोलन संघ के महासचिव प्रदीप यादव ने सभी अतिथियों का स्वागत किया तथा अंत में धन्यवाद ज्ञापन करते हुए कहा कि इस समय पर जनपद चंदौली में इस तरह के प्रतियोगिता करवाकर खिलाड़ियों को एक अच्छी प्लेटफार्म प्रदान की जाएगी।

Harvansh Patel

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में रहता हूँ। मैं पूर्वांचल की खुशहाली और समग्र विकास के लिए जनांदोलनरत हूं | मूलतः पूर्वांचल के चंदौली जिले का रहने वाला हूँ ? हमारी मुख्य वेबसाइट "पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट" (https://www.purvanchalnewsprint.co.in/) हैं जिसके संस्थापक और मुख्य लेखक हूँ । इसके अलावा बिहार न्यूज़ प्रिंट ,लखनऊ न्यूज़ प्रिंट, पूर्वांचल क्राइम,पूर्वांचल पॉलिटिक्स समेत आधा दर्जन से अधिक न्यूज़ पोर्टल व वेबसाइट और फेसबुक पेज है। मुख्य वेबसाइट " पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट " में प्रमुखता से पूर्वांचल की बदहाली, राजनीति, अर्थव्यवस्था, संस्कृति और विकास से जुड़े विषयों पर केंद्रित खबरे, लेख होते हैं । मैं दैनिक जागरण , हिंदुस्तान आदि अखबारों में काम कर चूका हूँ। मेरा मकसद पूर्वांचल की आवाज़ को व्यापक स्तर पर पहुँचाना और भोजपुरी भाषा के साथ ही क्षेत्रीय मुद्दों पर जागरूकता बढ़ाना है। ये सारी चीजें गहन शोध और निष्पक्ष दृष्टिकोण के साथ होती हैं।अगर आप भी किसी भी विषय पर चर्चा करना चाहते हैं या कोई सुझाव देना चाहते हैं, तो संपर्क करें/ Whatsapp - +91-8543805467., 7905048010 .

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने