खुद की सुरक्षा के लिए लगाए हेलमेट : एसआई अनंत मिश्रा

लहुराबीर चौकी प्रभारी व युवा एसआई अनंत मिश्रा ने चौकी क्षेत्र की जनता को जागरूक करते हुए बताया की पुलिस के डर से नहीं बल्कि खुद के सुरक्षा के लिए हेलमेट और सीट बेल्ट का प्रयोग अवश्य करें।

खुद की सुरक्षा के लिए लगाए हेलमेट : एसआई अनंत मिश्रा   

वाराणसी। लहुराबीर चौकी प्रभारी युवा इंस्पेक्टर अनंत मिश्रा ने चौकी क्षेत्र की जनता को जागरूक करते हुए बताया की पुलिस के डर से नहीं बल्कि खुद के सुरक्षा के लिए हेलमेट और सीट बेल्ट का प्रयोग अवश्य करें।


आगे उन्होंने बताया कि वाहन पार्किंग का रखे विशेष ध्यान,निर्धारित लेन में ही चलाएँ वाहन,ओवरटेक से बनाएँ दूरी ,नो एंट्री का रखे ख़ास ख्याल,सीट बेल्ट, हेलमेट का प्रयोग है जरुरी ,सिर्फ जरुरी होने पर ही बजाएँ हॉर्न,अपनी लेन में चलाएँ वाहन ,गति पर रखें नियंत्रण।आगे उन्होंने कहा वाहन चलाते समय मोबाइल पर बात नहीं करें।


श्री मिश्रा ने चौकी क्षेत्र की जनता को जागरूक करते हुए बताया की पुलिस के डर से नहीं बल्कि खुद के सुरक्षा के लिए हेलमेट और सीट बेल्ट का प्रयोग अवश्य करें।


आगे उन्होंने बताया कि वाहन पार्किंग का रखे विशेष ध्यान,निर्धारित लेन में ही चलाएँ वाहन,ओवरटेक से बनाएँ दूरी ,नो एंट्री का रखे ख़ास ख्याल,सीट बेल्ट, हेलमेट का प्रयोग है जरुरी ,सिर्फ जरुरी होने पर ही बजाएँ हॉर्न,अपनी लेन में चलाएँ वाहन ,गति पर रखें नियंत्रण। आगे उन्होंने कहा वाहन चलाते समय मोबाइल पर बात नहीं करें।

Harvansh Patel

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ / मूल निवासी चंदौली (पूर्वांचल) में रहने वाले एक अनुभवी ब्लॉगर और स्वतंत्र पत्रकार हूं। मैं हरवंश पटेल " पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट "(https://www.purvanchalnewsprint.co.in/) के संस्थापक और मुख्य लेखक हैं। उन ब्लॉगों में आधा दर्जन से अधिक न्यूज पोर्टल Bihar News Print, ELECTRIC VEHICLES JUCTION,Lucknow News Print,Purvanchal Crime,PURVANCHAL POLITICS, AYODHYA NEWS PRINTआदि भी शामिल है। मेरे लेख ब्लॉग विषय से सम्वन्धित और खासकर पूर्वांचल की राजनीति, अर्थव्यवस्था, संस्कृति और विकास से जुड़े विषयों पर केंद्रित होते हैं। मेरा लक्ष्य पूर्वांचल की आवाज़ को व्यापक स्तर पर पहुँचाना और क्षेत्रीय मुद्दों पर जागरूकता बढ़ाना है। मेरे लेख गहन शोध और निष्पक्ष दृष्टिकोण के लिए जाने जाते हैं। अगर आप पूर्वांचल व अन्य जगहों से जुड़े किसी भी विषय पर चर्चा करना चाहते हैं या कोई सुझाव देना चाहते हैं । आप पाठक हैं या विज्ञापनदाता अथवा पत्रकार हैं, यदि मेरे साथ जुड़कर काम करना चाहते हैं तो आप का बार-बार स्वागत है,मुझसे संपर्क करें। Whatsapp :- +91- 8543805467 / Call - +91- 6307616730.

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने