लहुराबीर चौकी प्रभारी व युवा एसआई अनंत मिश्रा ने चौकी क्षेत्र की जनता को जागरूक करते हुए बताया की पुलिस के डर से नहीं बल्कि खुद के सुरक्षा के लिए हेलमेट और सीट बेल्ट का प्रयोग अवश्य करें।
खुद की सुरक्षा के लिए लगाए हेलमेट : एसआई अनंत मिश्रा |
वाराणसी। लहुराबीर चौकी प्रभारी युवा इंस्पेक्टर अनंत मिश्रा ने चौकी क्षेत्र की जनता को जागरूक करते हुए बताया की पुलिस के डर से नहीं बल्कि खुद के सुरक्षा के लिए हेलमेट और सीट बेल्ट का प्रयोग अवश्य करें।
आगे उन्होंने बताया कि वाहन पार्किंग का रखे विशेष ध्यान,निर्धारित लेन में ही चलाएँ वाहन,ओवरटेक से बनाएँ दूरी ,नो एंट्री का रखे ख़ास ख्याल,सीट बेल्ट, हेलमेट का प्रयोग है जरुरी ,सिर्फ जरुरी होने पर ही बजाएँ हॉर्न,अपनी लेन में चलाएँ वाहन ,गति पर रखें नियंत्रण।आगे उन्होंने कहा वाहन चलाते समय मोबाइल पर बात नहीं करें।
श्री मिश्रा ने चौकी क्षेत्र की जनता को जागरूक करते हुए बताया की पुलिस के डर से नहीं बल्कि खुद के सुरक्षा के लिए हेलमेट और सीट बेल्ट का प्रयोग अवश्य करें।
आगे उन्होंने बताया कि वाहन पार्किंग का रखे विशेष ध्यान,निर्धारित लेन में ही चलाएँ वाहन,ओवरटेक से बनाएँ दूरी ,नो एंट्री का रखे ख़ास ख्याल,सीट बेल्ट, हेलमेट का प्रयोग है जरुरी ,सिर्फ जरुरी होने पर ही बजाएँ हॉर्न,अपनी लेन में चलाएँ वाहन ,गति पर रखें नियंत्रण। आगे उन्होंने कहा वाहन चलाते समय मोबाइल पर बात नहीं करें।