गरीबी की मार झेल रहा बीडीसी सदस्य का मकान जर्जर

पपौरा गांव में क्षेत्र पंचायत सदस्य मुकेश खरवार अपनी गरीबी के कारण आज भी जर्जर मकान में परिजनों संग रहने को विवश है|

पपौरा में अपने जर्जर मकान के पास खड़े बीडीसी सदस्य के परिजन

चहनियां ,चंदौली | क्षेत्र के पपौरा गांव में क्षेत्र पंचायत सदस्य मुकेश खरवार अपनी गरीबी के कारण आज भी जर्जर मकान में परिजनों संग रहने को विवश है ।

 विकास का ढिढोरा पीटने वाली भाजपा सरकार में एक सेकेट्री द्वारा घुस मांगने पर, न देने अपात्र घोषित कर दिया । बीडीसी सदस्यों का दल सेकेट्री के खिलाफ आंदोलन के लिए मूड बना लिए है ।पपौरा के रहने वाले मुकेश खरवार मजदूरी करके अपने परिजनों का जीविकोपार्जन करते है । अपने गांव में क्षेत्र पंचायत सदस्य है । जो सायकिल से घूमकर अपना प्रचार किये ।

 अपने कुशल ब्यवहार से सायकिल से प्रचार कर गांव में बीडीसी सदस्य बने । किन्तु आज भी जर्जर मकान में अपने पत्नी व बच्चो के साथ जीविकोपार्जन करते है । शायद जनपद के सबसे गरीब क्षेत्र पंचायत सदस्य है । महुआरी खास गांव के क्षेत्र पंचायत सदस्य नरेंद्र गुप्ता कुछ अन्य सदस्यों के साथ मुलाकात में मुकेश ने बताया कि इस सरकार में पक्के मकान में रहूंगा किन्तु सेकेट्री बाबू लाल की वजह से उम्मीद टूट गयी । वो आवास देने के नाम पर अच्छा खासा रकम मांगने लगे । नही देने पर आवास लिस्ट से मेरा नाम काटकर बिना जांच किये अपात्र घोषित कर दिया ।

 नरेंद्र गुप्ता के नेतृत्व में बीडीसी सदस्यों आनन्द सिंह,परदेशी साहनी, विकास राय, संजय चौरसिया,शैलेन्द्र सिंह, कलीम मुहम्मद,संजय कुमार,अमित पासवान,लाल बहादुर सिंह,प्रेम शंकर राजभर,छोटू मौर्या आदि ने गांव में जाकर घर और परिवार की स्थिति देखी तो हृदय द्रवित हो गया । बीडीसी सदस्यों ने कहा कि प्रमुख अरुण जायसवाल व जिलाधिकारी से मिलकर सेकेट्री बाबूलाल के खिलाफ आंदोलन करेंगे ।

Harvansh Patel

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ / मूल निवासी चंदौली (पूर्वांचल) में रहने वाले एक अनुभवी ब्लॉगर और स्वतंत्र पत्रकार हूं। मैं हरवंश पटेल " पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट "(https://www.purvanchalnewsprint.co.in/) के संस्थापक और मुख्य लेखक हैं। उन ब्लॉगों में आधा दर्जन से अधिक न्यूज पोर्टल Bihar News Print, ELECTRIC VEHICLES JUCTION,Lucknow News Print,Purvanchal Crime,PURVANCHAL POLITICS, AYODHYA NEWS PRINTआदि भी शामिल है। मेरे लेख ब्लॉग विषय से सम्वन्धित और खासकर पूर्वांचल की राजनीति, अर्थव्यवस्था, संस्कृति और विकास से जुड़े विषयों पर केंद्रित होते हैं। मेरा लक्ष्य पूर्वांचल की आवाज़ को व्यापक स्तर पर पहुँचाना और क्षेत्रीय मुद्दों पर जागरूकता बढ़ाना है। मेरे लेख गहन शोध और निष्पक्ष दृष्टिकोण के लिए जाने जाते हैं। अगर आप पूर्वांचल व अन्य जगहों से जुड़े किसी भी विषय पर चर्चा करना चाहते हैं या कोई सुझाव देना चाहते हैं । आप पाठक हैं या विज्ञापनदाता अथवा पत्रकार हैं, यदि मेरे साथ जुड़कर काम करना चाहते हैं तो आप का बार-बार स्वागत है,मुझसे संपर्क करें। Whatsapp :- +91- 8543805467 / Call - +91- 6307616730.

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने