बहन की मौत के लिए भाई ने ठहराया डाक्टर को जिम्मेदार, बैठा धरने पर

भेलूपुर थाना क्षेत्र के रविंद्रपुरी स्थित निजी अस्पताल में बहन की मौत के लिए जिम्मेदारों को सजा दिलाने के लिए उसका भाई नवीन सोमवार से  अस्पताल के सामने सड़क पर धरने पर बैठ गया |

वाराणसी। भेलूपुर थाना क्षेत्र के रविंद्रपुरी स्थित निजी अस्पताल में बहन की मौत के लिए जिम्मेदारों को सजा दिलाने के लिए उसका भाई नवीन सोमवार से  अस्पताल के सामने सड़क पर धरने पर बैठ गया। बहन की फोटो हाथ में लेकर सड़क पर बैठे युवक को देखने के लिए लोगों की भीड़ जुट ज्जा रही है। 


उसका कहना है कि उसकी बहन प्रीती सिंह अस्पताल में गर्भपात कराने आई थी। चिकित्सकों की लापरवाही से उसकी मौत हो गई। उसकी बहन शिक्षिका थी। बहन की मौत से क्षुब्ध भाई ने अस्पताल के सम्बंधित चिकित्सक व कर्मचारियों को बहन की मौत का जिम्मेदार ठहराया है। उसका कहना है कि हमें इंसाफ चाहिए। 


बहन की मौत के जिम्मेदार लोगों पर एफआईआर दर्ज हो और उन्हें सजा मिलनी चाहिए। उसकी जिद है कि वह बहन की मौत के लिए जिम्मेदार । इस दौरान नवीन के धरने के समर्थन में आये लोगों ने सुरक्षा गार्ड से पूछा तो बताया कि डाक्टर अस्पताल में नही हैं।

Harvansh Patel

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में रहने वाले एक अनुभवी ब्लॉगर और पत्रकार हैं। वे पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट (https://www.purvanchalnewsprint.co.in/) के संस्थापक और मुख्य लेखक हैं। उनके लेख मुख्य रूप से पूर्वांचल की राजनीति, अर्थव्यवस्था, संस्कृति और विकास से जुड़े विषयों पर केंद्रित होते हैं। हरवंश पटेल का लक्ष्य पूर्वांचल की आवाज़ को व्यापक स्तर पर पहुँचाना और क्षेत्रीय मुद्दों पर जागरूकता बढ़ाना है। वे अपने गहन शोध और निष्पक्ष दृष्टिकोण के लिए जाने जाते हैं। अगर आप पूर्वांचल से जुड़े किसी भी विषय पर चर्चा करना चाहते हैं या कोई सुझाव देना चाहते हैं, तो संपर्क करें। Whatsapp - +91-8543805467.

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने