पेंशन कर्मचारियों के बुढ़ापे सहारा होता है और आज अगर बुढ़ापे की सहारा ही हमसे छीन जाएगा तो हम लोग कैसे जियेंगे, इसीलिए अपने बुढ़ापे की लाठी जिसे कहते हैं पेंशन |

पुरानी पेंशन बहाली के लिए कर्मचारियों ने आंदोलन का लिया संकल्प
वाराणसी। पेंशन कर्मचारियों के बुढ़ापे सहारा होता है और आज अगर बुढ़ापे की सहारा ही हमसे छीन जाएगा तो हम लोग कैसे जियेंगे, इसीलिए अपने बुढ़ापे की लाठी जिसे कहते हैं पेंशन |
सरकार से यह मांग है कि हमारी पुरानी पेंशन को बहाल किया जाए। इसके विरोध में हम सभी कर्मचारियों ने धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं और यह निर्णय भी लिया है कि आने वाले हर महीने की 21 तारीख को पेंशन बहाली को लेकर के कहीं न कहीं कार्यक्रम किया जायेगा।
एक दिवसीय धरना प्रदर्शन में रेलवे, डाक, आयकर, खादी ग्रामोद्योग बोर्ड, डिफेंस, रेल डाक सेवा, जीवन बीमा, के साथ साथ राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद, राज्य कर्मचारी महासंघ, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी संघ, कलेक्ट्रेट, तहसील, ब्लाक स्तर के कर्मचारियों ने भागीदारी किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता शशिकांत जिला मंत्री शयाम राज यादव श्रीवास्तव , जनपद अध्यक्ष वाराणसी, राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद ने किया। इस अवसर पर पवन चौहान संयुक्त मंत्री, राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद वाराणसी उपस्थित रहे।