उत्कृष्ट योगदान के लिये बृजनंदनी कांवेंट स्कूल के प्रिसिंपल डा. आशुतोष त्रिपाठी को मिला सम्मान

भोजापुर स्थित बृजनंदनी कांवेंट स्कूल के प्रिसिंपल डा. आशुतोष त्रिपाठी को गुरूवार को दिल्ली के गुरूग्राम में ग्लोबल एक्सलेंस अवार्ड से सम्मानित किया गया|  

दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में पूर्व कप्तान सुनील गवास्कर द्वारा डा. आशुतोष त्रिपाठी को सम्मानित करते हुए

सकलडीहा | भोजापुर स्थित बृजनंदनी कांवेंट स्कूल के प्रिसिंपल डा. आशुतोष त्रिपाठी को गुरूवार को दिल्ली के गुरूग्राम में ग्लोबल एक्सलेंस अवार्ड से सम्मानित किया गया । 

भारत के पूर्व क्रिकेटर लिटिल मास्टर सुनील गवास्कर द्वारा अवार्ड देकर सम्मानित किया गया। इस सम्मान के लिये विद्यालय के निदेशक डा. अखिलेश अग्रहरी सहित शिक्षक और छात्रों ने बधाई दिया है।

शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों को ग्लोबल एक्सलेंस अवार्ड से प्राइम टाइम मीडिया प्राइवेट लिमिटेड द्वारा सम्मानित किया जाता है । इस क्रम में भोजापुर के प्रिसिंपल डा. आशुतोष त्रिपाठी को पूर्व क्रिकेटर लिटिल मास्टर सुनील गवास्कर द्वारा ग्लोबल एक्सलेंस अवार्ड देकर दिल्ली के गुरूग्राम में सम्मानित किया गया। निदेशक डा. अखिलेश अग्रहरी, डायरेक्टर बिरजू अग्रहरी ने बताया कि यह गौरव की बात है कि जनपद में यह सम्मान मिला है। वही शिक्षक जेबा, मंजू, धर्मेन्द्र, अमित, विनोद, चंदन, राजीव, संध्या, देवेन्द्र आदि ने प्रिसिंपल को इस सम्मान के लिये बधाई दिया है।

Harvansh Patel

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में रहने वाले एक अनुभवी ब्लॉगर और पत्रकार हैं। वे पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट (https://www.purvanchalnewsprint.co.in/) के संस्थापक और मुख्य लेखक हैं। उनके लेख मुख्य रूप से पूर्वांचल की राजनीति, अर्थव्यवस्था, संस्कृति और विकास से जुड़े विषयों पर केंद्रित होते हैं। हरवंश पटेल का लक्ष्य पूर्वांचल की आवाज़ को व्यापक स्तर पर पहुँचाना और क्षेत्रीय मुद्दों पर जागरूकता बढ़ाना है। वे अपने गहन शोध और निष्पक्ष दृष्टिकोण के लिए जाने जाते हैं। अगर आप पूर्वांचल से जुड़े किसी भी विषय पर चर्चा करना चाहते हैं या कोई सुझाव देना चाहते हैं, तो संपर्क करें। Whatsapp - +91-8543805467.

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने