पिपरी भैसा गांव निवासी किसान अर्जुन राय का बेटा व कमालपुर हरिद्वार राय इंटर कालेज का छात्र चंद्रभूषण राय ने पीसीएस की परीक्षा पास कर सप्लाई इंस्पेक्टर के पद पर चयन हुआ है।
![]() |
चंद्र भूषण राय, Photo- PNP |
चंदौली | जनपद के धीना क्षेत्र के पिपरी भैसा गांव के रहने वाले अर्जुन राय किसान का बेटा व हरिद्वार राय इंटर कालेज कमालपुर का स्टूडेंट चंद्रभूषण राय पीसीएस परीक्षा पास कर सप्लाई इंस्पेक्टर पर पर चुने गए हैं। उनका चयन लोवर कटेगरी के माध्यम से सप्लाई इंस्पेक्टर के पद पर हुआ है। इनके PCS में सेलेक्ट होने से परिजनों के साथ शुभ चिंतकों में ख़ुशी का माहौल है।
श्री भूषण राय मौजूदा समय में अनपरा के विद्युत विभाग में एसएसओ के पद नौकरी कर रहे हैं। उनके इस चयन पर रामधारी सिंह दिनकर समिति के सचिव दीपू सिंह ने बधाई देते हुए कहा कि किसान खेत में उपज के साथ अधिकारी भी पैदा करना जानता है। चंद्रभूषन की हाई स्कूल की शिक्षा हरिद्वार राय इंटर कालेज कमालपुर में हुयी हैं। उसके बाद अन्य शिक्षा वाराणसी सहित दूसरे शहर में पाई है।