Chandauli Breaking News : पिपरी भैसा के किसान का बेटा चंद्रभूषण बने सप्लाई इंस्पेक्टर

 पिपरी भैसा गांव निवासी  किसान अर्जुन राय का बेटा व कमालपुर हरिद्वार राय इंटर कालेज का छात्र चंद्रभूषण राय ने पीसीएस की परीक्षा पास कर सप्लाई इंस्पेक्टर के पद पर चयन हुआ है।

चंद्र भूषण राय, Photo- PNP

चंदौली | जनपद के धीना क्षेत्र के पिपरी भैसा गांव के रहने वाले अर्जुन राय किसान का बेटा व हरिद्वार राय इंटर कालेज कमालपुर का स्टूडेंट चंद्रभूषण राय  पीसीएस परीक्षा पास कर सप्लाई इंस्पेक्टर पर पर चुने गए हैं। उनका चयन लोवर कटेगरी के माध्यम से सप्लाई इंस्पेक्टर के पद पर हुआ है। इनके PCS  में सेलेक्ट होने से परिजनों के साथ शुभ चिंतकों में ख़ुशी का माहौल है। 

 श्री भूषण राय मौजूदा समय में अनपरा के विद्युत विभाग में एसएसओ के पद नौकरी कर रहे हैं। उनके इस चयन पर रामधारी सिंह दिनकर समिति के सचिव दीपू सिंह ने बधाई देते हुए कहा कि किसान खेत में उपज के साथ अधिकारी भी पैदा करना जानता है। चंद्रभूषन की हाई स्कूल की शिक्षा हरिद्वार राय इंटर कालेज कमालपुर में हुयी हैं। उसके बाद अन्य शिक्षा वाराणसी सहित दूसरे शहर में पाई है।

Harvansh Patel

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में रहने वाले एक अनुभवी ब्लॉगर और पत्रकार हैं। वे पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट (https://www.purvanchalnewsprint.co.in/) के संस्थापक और मुख्य लेखक हैं। उनके लेख मुख्य रूप से पूर्वांचल की राजनीति, अर्थव्यवस्था, संस्कृति और विकास से जुड़े विषयों पर केंद्रित होते हैं। हरवंश पटेल का लक्ष्य पूर्वांचल की आवाज़ को व्यापक स्तर पर पहुँचाना और क्षेत्रीय मुद्दों पर जागरूकता बढ़ाना है। वे अपने गहन शोध और निष्पक्ष दृष्टिकोण के लिए जाने जाते हैं। अगर आप पूर्वांचल से जुड़े किसी भी विषय पर चर्चा करना चाहते हैं या कोई सुझाव देना चाहते हैं, तो संपर्क करें। Whatsapp - +91-8543805467.

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने