केवी कांवेंट स्कूल अमड़ा में वार्षिकोत्सव का आयोजन,बच्चों ने गीत गाकर धूम मचाया

मुख्य अतिथि सैयदराजा विधायक सुशील सिंह ने मां सरस्वती के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित व दीप प्रज्वलित कर किया। वार्षिकोत्सव में बच्चों ने देश भक्ति,आन लाइन कक्षा का मंचन, पंजाबी गीत पर जमकर धूम मचाया।

केवी कांवेंट स्कूल अमड़ा  में वार्षिकोत्सव का आयोजन,बच्चों ने गीत गाकर धूम मचाया
केवी कान्वेंट स्कूल अमड़ा में वार्षिकोत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रम करते बच्चे।

By-अनीता अग्रहरि,  धीना। केवी कांवेंट स्कूल अमड़ा में सोमवार को प्रबंधक आरपी गुप्ता के नेतृत्व में वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि सैयदराजा विधायक सुशील सिंह ने मां सरस्वती के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित व दीप प्रज्वलित कर किया। वार्षिकोत्सव में बच्चों ने देश भक्ति,आन लाइन कक्षा का मंचन, पंजाबी गीत पर जमकर धूम मचाया।

केवी कांवेंट स्कूल अमड़ा  में वार्षिकोत्सव का आयोजन,बच्चों ने गीत गाकर धूम मचाया
वार्षिकोत्सव में बच्चों ने देश भक्ति,आन लाइन कक्षा का मंचन, पंजाबी गीत पर जमकर धूम मचाया।

मुख्य अतिथि सैयदराजा विधायक सुशील सिंह ने कहा कि विद्यालय का वार्षिकोत्सव विद्यालय का प्रतिबिंब होता है। विद्यालय मे बच्चों को बेहतर शिक्षा मिल रही है।आधुनिकता के दौर मे पुरानी सभ्यताओं को जीवंत रखने की जरुरत है।प्रबंधक आर पी गुप्ता ने कहा कि बच्चों को बेहतर शिक्षा दिया जा रहा है।

आगे और भी बेहतर करने का प्रयास है।कार्यक्रम के अंत मे अतिथियों को बुफे,अंगवस्त्रम देकर सम्मानित किया गया।स्कूली छात्र छात्राओं के द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रम की उपस्थितजनों ने काफी सराहना किया।इस मौके पर पवन सिंह, ड़ा0 जयकुमार सिंह, प्रेमकुमार, शिवकांत सिंह, रविकांत, संतोष शर्मा आदि मौजूद रहे।संचालन उमेश कुमार के द्वारा किया गया।

Harvansh Patel

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में रहता हूँ। मैं पूर्वांचल की खुशहाली और समग्र विकास के लिए जनांदोलनरत हूं | मूलतः पूर्वांचल के चंदौली जिले का रहने वाला हूँ ? हमारी मुख्य वेबसाइट "पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट" (https://www.purvanchalnewsprint.co.in/) हैं जिसके संस्थापक और मुख्य लेखक हूँ । इसके अलावा बिहार न्यूज़ प्रिंट ,लखनऊ न्यूज़ प्रिंट, पूर्वांचल क्राइम,पूर्वांचल पॉलिटिक्स समेत आधा दर्जन से अधिक न्यूज़ पोर्टल व वेबसाइट और फेसबुक पेज है। मुख्य वेबसाइट " पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट " में प्रमुखता से पूर्वांचल की बदहाली, राजनीति, अर्थव्यवस्था, संस्कृति और विकास से जुड़े विषयों पर केंद्रित खबरे, लेख होते हैं । मैं दैनिक जागरण , हिंदुस्तान आदि अखबारों में काम कर चूका हूँ। मेरा मकसद पूर्वांचल की आवाज़ को व्यापक स्तर पर पहुँचाना और भोजपुरी भाषा के साथ ही क्षेत्रीय मुद्दों पर जागरूकता बढ़ाना है। ये सारी चीजें गहन शोध और निष्पक्ष दृष्टिकोण के साथ होती हैं।अगर आप भी किसी भी विषय पर चर्चा करना चाहते हैं या कोई सुझाव देना चाहते हैं, तो संपर्क करें/ Whatsapp - +91-8543805467., 7905048010 .

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने