महाशिवरात्रि पर्व पर देर शाम तक चला सांस्कृतिक कार्यक्रम

वाणेश्वर महादेव मंदिर पर शनिवार को सुबह कांवरियों द्वारा बलुआ स्थित पश्चिम वाहिनी गंगा तट से जल लाकर भक्तजनों द्वारा जलाभिषेक, दुग्धाभिषेक व श्रृंगार कर पूजन अर्चन - हवन किया गया । 

महाशिवरात्रि पर्व पर देर शाम तक चला सांस्कृतिक कार्यक्रम
सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर कलाकारों को सम्मानित करते विधायक प्रभुनारायण सिंह यादव।

चहनियां,चंदौली |क्षेत्र स्थित सेमई का पुरवा (महादेवा) में महाशिवरात्रि के अवसर पर वाणेश्वर महादेव मंदिर पर शनिवार को  सुबह कांवरियों द्वारा बलुआ स्थित पश्चिम वाहिनी गंगा तट से जल लाकर भक्तजनों द्वारा जलाभिषेक, दुग्धाभिषेक व श्रृंगार कर पूजन अर्चन - हवन किया गया । 

दोपहर में लोकगीत बिरहा सम्राट ओमप्रकाश यादव बिहार व देवनाथ यादव सोनभद्र  द्वारा लोकगीत  वीररस, चैती, फागुन,सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ । आयोजको द्वारा विधायक प्रभु नारायण सिंह यादव को अंगवस्त्रम देकर सम्मानित किया गया । वही विधायक ने कलाकारों को अंगवस्त्रम देकर सम्मानित किया ।  जो देर शाम तक दर्शक कार्यक्रम आयोजित हुई ।

 इस दौरान विधायक प्रभु नारायण सिंह यादव ने कहा कि हमे आस्था में विश्वास करना चाहिए । आस्था के नाम को बेचने वाले ठेकेदारों पर नही । आज जो भी परिस्थिति चल रही है उसे भगवान भोले नाथ ही पार करेंगे । शाम को शिव वारात की आर्कषक झांकी निकाली गयी । जिसमें विभिन्न देवी देवताओं का लाग विमान आर्कषक लग रहा था। 

 इस अवसर पर आयोजक  प्रकाश यादव, अनिल यादव, पूर्व प्रधान उमेश यादव, प्रधान नारद यादव, सुभाष यादव, तुफानी यादव,वावूलाल,सोनु, धर्मेंद्र, मंगल, देवेन्द्र,चंदन सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Harvansh Patel

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में रहने वाले एक अनुभवी ब्लॉगर और पत्रकार हैं। वे पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट (https://www.purvanchalnewsprint.co.in/) के संस्थापक और मुख्य लेखक हैं। उनके लेख मुख्य रूप से पूर्वांचल की राजनीति, अर्थव्यवस्था, संस्कृति और विकास से जुड़े विषयों पर केंद्रित होते हैं। हरवंश पटेल का लक्ष्य पूर्वांचल की आवाज़ को व्यापक स्तर पर पहुँचाना और क्षेत्रीय मुद्दों पर जागरूकता बढ़ाना है। वे अपने गहन शोध और निष्पक्ष दृष्टिकोण के लिए जाने जाते हैं। अगर आप पूर्वांचल से जुड़े किसी भी विषय पर चर्चा करना चाहते हैं या कोई सुझाव देना चाहते हैं, तो संपर्क करें। Whatsapp - +91-8543805467.

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने