डा. शशिकांत मिश्रा को लोकसभा चंदौली से चुनाव लड़ने का हर्ष ध्वनि से प्रस्ताव पास

ब्राह्मण समाज के सर्वांगीण विकास के लिए समाज में व्याप्त कुरीतियों के निवारण के लिए जागरूकता अभियान चलाने तथा समाज की एकजुटता बढ़ाने पर चर्चा की गई |

डा. शशिकांत मिश्रा को लोकसभा चंदौली से चुनाव लड़ने का हर्ष ध्वनि से प्रस्ताव पास

👉ब्राह्मण समाज की बैठक में बोले - ब्राह्मण समुदाय राजनीतिक पार्टियों के लिए महज एक वोट बैंक, समाज की एकता पर दिया गया जोर

पीडीडीयू नगर. चन्दौली। भगवान परशुराम सेवा समिति द्वारा ब्राह्मण समाज की एक अहम बैठक में समाज के सर्वांगीण विकास के लिए समाज में व्याप्त कुरीतियों के निवारण के लिए जागरूकता अभियान चलाने तथा समाज की एकजुटता बढ़ाने पर चर्चा की गई। इससे पूर्व संस्था के पदाधिकारियों द्वारा भगवान परशुराम के चित्र के समक्ष द्वीप प्रज्वलित कर बैठक का शुभारंभ किया गया। 


वही संस्था के संरक्षक डॉ शशिकांत मिश्रा ने कहां कि यूपी में पिछले तीन दशकों से ब्राह्मण समुदाय राजनीतिक पार्टियों के लिए महज एक वोट बैंक बनकर रह गया है। यूपी में ब्राह्मणों का वोट तकरीबन 12 से 14 फीसदी ही है, लेकिन चुनावी इतिहास बताता है कि उन्होंने किसी भी पार्टी को सत्ता तक पहुंचाने में अपनी निर्णायक भूमिका निभाई है।

डा. शशिकांत मिश्रा को लोकसभा चंदौली से चुनाव लड़ने का हर्ष ध्वनि से प्रस्ताव पास

वही सभा में उपस्थित सभी लोगों ने ब्राह्मण समाज से डा. शशिकांत मिश्रा (समाजसेवी) को लोकसभा चंदौली 76 से चुनाव लडने हेतु हर्ष ध्वनि से प्रस्तावित किया। जिलाध्यक्ष सत्यमूर्ति ओझा ने कहा कि ब्राह्मण समाज में एक जुटता के अभाव में समाज पिछड़ता जा रहा है। बालकों को आधुनिक तकनीकी शिक्षा को बढ़ावा देने तथा ब्राह्मण के कर्म को बढ़ावा देने पर जोर देना होगा। 


बतौर मुख्य अतिथि ओम प्रकाश त्रिपाठी ने कहा कि जागरूकता अभियान के द्वारा समाज को एक जुट करने तथा समाज में व्याप्त कुरीतियों के निवारण के लिए गांव-गांव तथा घर-घर जा कर लोगों को जोड़ा जाएगा। 


कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे विद्या हॉस्पिटल मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ० जी०के० पाण्डेय ने कहा कि जब कभी भी देश को आवश्यकता महसूस हुई, सर्व ब्राह्मण समाज ने सबकुछ न्योछावर किया। आज आवश्यकता है स्वयं को मजबूत बनाने की। जब आप मजबूत होंगे तभी दूसरों की सहायता कर सकते हैं। कहा कि सभी बिरादरी को साथ लेकर ब्राह्मण समाज चलता है। वैसे यह समाज हमेशा से ही हर क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभाता रहा है।


 इस अवसर पर पंकज पाण्डेय सचिव , उपाध्यक्ष,अनूप तिवारी,कोषाध्यक्ष,अनिल ओझा, करण तिवारी, अवधेश मिश्रा, प्रभुनारायण तिवारी,  चंदन तिवारी, अंजनी चौबे, सहित सैकड़ों ब्राह्मण उपस्थित रहे।धन्यवाद ज्ञापित नन्द शंकर पाठक ने किया


Harvansh Patel

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ / मूल निवासी चंदौली (पूर्वांचल) में रहने वाले एक अनुभवी ब्लॉगर और स्वतंत्र पत्रकार हूं। मैं हरवंश पटेल " पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट "(https://www.purvanchalnewsprint.co.in/) के संस्थापक और मुख्य लेखक हैं। उन ब्लॉगों में आधा दर्जन से अधिक न्यूज पोर्टल Bihar News Print, ELECTRIC VEHICLES JUCTION,Lucknow News Print,Purvanchal Crime,PURVANCHAL POLITICS, AYODHYA NEWS PRINTआदि भी शामिल है। मेरे लेख ब्लॉग विषय से सम्वन्धित और खासकर पूर्वांचल की राजनीति, अर्थव्यवस्था, संस्कृति और विकास से जुड़े विषयों पर केंद्रित होते हैं। मेरा लक्ष्य पूर्वांचल की आवाज़ को व्यापक स्तर पर पहुँचाना और क्षेत्रीय मुद्दों पर जागरूकता बढ़ाना है। मेरे लेख गहन शोध और निष्पक्ष दृष्टिकोण के लिए जाने जाते हैं। अगर आप पूर्वांचल व अन्य जगहों से जुड़े किसी भी विषय पर चर्चा करना चाहते हैं या कोई सुझाव देना चाहते हैं । आप पाठक हैं या विज्ञापनदाता अथवा पत्रकार हैं, यदि मेरे साथ जुड़कर काम करना चाहते हैं तो आप का बार-बार स्वागत है,मुझसे संपर्क करें। Whatsapp :- +91- 8543805467 / Call - +91- 6307616730.

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने