लाभार्थी सम्मेलन में बोले - केंद्रीय मंत्री व चंदौली सांसद , 'आज योजनाओं का लाभ जन-जन तक पहुंच रहा '

चहनियां में लाभार्थी सम्मेलन में मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री व सांसद डॉ0 महेंद्र नाथ पाण्डेय ने लाभार्थियों को आवास की चाभी सौंपी |

लाभार्थी सम्मेलन में बोले - केंद्रीय मंत्री व चंदौली सांसद , 'आज योजनाओं का लाभ जन-जन तक पहुंच रहा '

चंदौली। चहनियां स्थित खण्ड विकास कार्यालय सभागर में लाभार्थी सम्मेलन का आयोजन किया गया । जिसमें मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री व सांसद डॉ0 महेंद्र नाथ पाण्डेय ने लाभार्थियों को आवास की चाभी सौंपी । इसके अलावा बच्चो का अन्नप्रासन,महिलाओ की गोद भराई किया । 


उमा,कलावती,रेखा,मंजू,राधिका,सुरसती,राम सिंह, मिथिलेश आदि को आवास की चाभी सौंपी । वही अन्य लाभार्थियों को भी योजनाओं का लाभ दिया । इसके पूर्व मुख्य अतिथि को ब्लाक प्रमुख अरुण जायसवाल व प्रधान साबित्री गुप्ता ने अंगवस्त्रम व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया । 

लाभार्थी सम्मेलन में बोले - केंद्रीय मंत्री व चंदौली सांसद , 'आज योजनाओं का लाभ जन-जन तक पहुंच रहा '

  इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ0 महेंद्र नाथ पाण्डेय ने सरकार के 9 वर्ष पूर्ण होने पर उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि आज सरकार की महत्वपूर्ण योजनाएं जन जन तक पहुच रहा है । इसके पहले भी सरकार बनी किन्तु भाजपा सरकार में जितना लोगो को लाभ मिल रहा है किसी सरकार में नही मिला । आज के बीस साल पहले सरकार में आधा अधूरा कार्य होता था किंतु आज पूर्ण कार्य हो रहे है । सरकार ने इज्जत घर बनवाकर लोगो को तोहफा दिया । चहनियां कस्बा के लिए 9 लाख 40 हजार में कूड़ा गाड़ी दिया । 


मार्कण्डे महादेव,बाबा कीनाराम व मोक्ष दायिनी पश्चिम वाहिनीं घाट से इस कस्बा का विस्तार के साथ विकास हुआ है । आज भारत मे 11 करोड़ 72 लाख शौचालय बन चुका है । मोदी जी का संकल्प है जिसको आवास नही मिला है उसे हर हाल में आवास में दिया जाय । आज भारत मे 11 करोड़ 72 लाख शौचालय बन चुका है । बड़े बड़े देशों में स्वास्थ्य का लाभ लेने के लिए बीमा कराना पड़ता है किंतु अपने देश में सरकार ने निशुल्क आयुष्मान कार्ड दिया । 80 करोड़ की आबादी में 167 प्रकार की योजनाओं का लाभ देश को मिल रहा है । 


यह आम जनता की सरकार है ।पूर्व सरकार अपने स्वार्थ के लिए काम करते थे । आज भाजपा सरकार में किसानों,युवाओं,बेरोजगारों आदि का लाभ मिल रहा है । प्रधानमंत्री ने महिला शशक्तिकरण को बढ़ावा दिया है । 



 इस दौरान सर्वेश कुशवाहा,हरिबंश उपाध्याय,सूर्यमुनि तिवारी,डॉ0 योगेंद्र ओझा,सन्तोष सिंह, गोपाल गुप्ता,शिवलाल जायसवाल,राकेश जायसवाल,राजेन्द्र पाण्डेय,आनन्द सिंह, जयशंकर जायसवाल,अमृत चौरसिया,श्रुति जैन,शशिकला पाण्डेय,बब्बू सिंह, गृजेश सिंह,अजय सिंह आदि लोग उपस्थित थे । अध्यक्षता जिलाध्यक्ष अभिमन्यु सिंह व संचालन मण्डल अध्यक्ष योगेंद्र मिश्रा ने किया ।


Harvansh Patel

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में रहता हूँ। मैं पूर्वांचल की खुशहाली और समग्र विकास के लिए जनांदोलनरत हूं | मूलतः पूर्वांचल के चंदौली जिले का रहने वाला हूँ ? हमारी मुख्य वेबसाइट "पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट" (https://www.purvanchalnewsprint.co.in/) हैं जिसके संस्थापक और मुख्य लेखक हूँ । इसके अलावा बिहार न्यूज़ प्रिंट ,लखनऊ न्यूज़ प्रिंट, पूर्वांचल क्राइम,पूर्वांचल पॉलिटिक्स समेत आधा दर्जन से अधिक न्यूज़ पोर्टल व वेबसाइट और फेसबुक पेज है। मुख्य वेबसाइट " पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट " में प्रमुखता से पूर्वांचल की बदहाली, राजनीति, अर्थव्यवस्था, संस्कृति और विकास से जुड़े विषयों पर केंद्रित खबरे, लेख होते हैं । मैं दैनिक जागरण , हिंदुस्तान आदि अखबारों में काम कर चूका हूँ। मेरा मकसद पूर्वांचल की आवाज़ को व्यापक स्तर पर पहुँचाना और भोजपुरी भाषा के साथ ही क्षेत्रीय मुद्दों पर जागरूकता बढ़ाना है। ये सारी चीजें गहन शोध और निष्पक्ष दृष्टिकोण के साथ होती हैं।अगर आप भी किसी भी विषय पर चर्चा करना चाहते हैं या कोई सुझाव देना चाहते हैं, तो संपर्क करें/ Whatsapp - +91-8543805467., 7905048010 .

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने