UP सरकार ने पांच आईएएस व 15 आईपीएस अफसरों के तबादले कर दिए है ।आईएएस में वाराणसी का नगर आयुक्त की जिम्मेदारी शिबू गिरी को सौपीं गयी है |
लखनऊ। योगी सरकार ने गुरुवार को पांच आईएएस व 15 आईपीएस अफसरों के तबादले कर दिए है । जहां आईएएस में वाराणसी का नगर आयुक्त की जिम्मेदारी प्रयागराज के मुख्य सीडीओ शिबू गिरी को सौपीं गयी है |. महाराजगंज के सीडीओ गौरव सिंह सोगरवाल को गोरखपुर का नगर आयुक्त बनाया गया है।
एक आदेश के मुताबिक सीडीओ हरदोई आकांक्षा राणा को अलीगढ़ का सीडीओ बनाया गया है वहीं महाराजगंज के सीडीओ गौरव सिंह सोगरवाल को गोरखपुर का नगर आयुक्त का कार्यभार मिला है। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रयागराज सौम्या गुरु रानी को सीडीओ हरदोई बना दिया गया है।
जबकि यशू रूस्तगी को विशेष सचिव व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग तथा डायरेक्टर प्रशिक्षण एवं सेवायोजन लखनऊ की जिम्मेदारी सौंपी गई है। वाराणसी का नगर आयुक्त की जिम्मेदारी प्रयागराज के मुख्य सीडीओ शिबू गिरी को सौपीं गयी है।
दूसरी ओर यूपी में कानून-व्यवस्था को बेहतर बनाए रखने के लिए सूबे में लगातार अफसरों के तबादले कर रही है। इसी कड़ी में बुधवार की देर रात प्रशासनिक फेरबदल हुआ है। शासन स्तर से 15 आईपीएस अफसरों के तबादले किए। डीजीपी मुख्यालय ने बुधवार को तबादला सूची जारी किया है। पुलिस विभाग में जल्द अन्य आईपीएस अधिकारियों के भी स्थानान्तरण होने की उम्मीद जताई गयी है।
अफसर जिनका हुआ तबादला
1-सरावानन टी सहायक पुलिस उपायुक्त प्रयागराज कमिश्नरेट को अतिरिक्त पुलिस आयुक्त/पुलिस उपायुक्त वाराणसी कमिश्नरेट बनाकर भेजा गया है।
2-चन्द्रकान्त मीना एएसपी बरेली को अतिरिक्त पुलिस आयुक्त/पुलिस उपायुक्त वाराणसी कमिश्नरेट बनाकर भेजा गया है।
3-अभिषेक भारती एएसपी, ग्रामीण गाजीपुर को अतिरिक्त पुलिस आयुक्त/पुलिस उपायुक्त प्रयागराज कमिश्नरेट बनाकर भेजा गया है।
4-मु.नेजाम हसन एसपी, रूल्स एंड मैनुअल को एसपी, पीटीएस मेरठ बनाया गया है।
5-बाबूराम को डीआइजी, अपराध अनुसंधान विभाग लखनऊ से डीआइजी, डा.भीमराव अंबेडकर पुलिस अकादमी मुरादाबाद में तैनाती दी गई है।
6-नित्यानन्द राय एसपी, अभिसूचना मुख्यालय को एसपी (विधि प्रकोष्ठ) डीजीपी मुख्यालय में तैनात किया गया है।
7-पूनम श्रीवास्तव को आइजी/डीआइजी, डा.भीमराव अंबेडकर पुलिस अकादमी मुरादाबाद से आइजी, पीटीएस मेरठ भेजा गया है।
8-सूरज कुमार राय एएसपी, ग्रामीण सहारनपुर को अतिरिक्त पुलिस आयुक्त/पुलिस उपायुक्त आगरा कमिश्नरेट बनाया गया है।
9-मृगांक शेखर पाठक सहायक पुलिस उपायुक्त कानपुर कमिश्नरेट को अतिरिक्त पुलिस आयुक्त/पुलिस उपायुक्त कानपुर कमिश्नरेट बनाया गया है।
10-शक्ति मोहन अवस्थी सहायक पुलिस अधीक्षक, आजमगढ़ को अतिरिक्त पुलिस आयुक्त/पुलिस उपायुक्त गौतमबुद्धनगर कमिश्नरेट बनाकर नवीन तैनाती दी गई है।
11-शशांक सिंह - सहायक पुलिस उपायुक्त लखनऊ कमिश्नरेट में नई तैनाती मिली है।
12-सत्यनारायण प्रजापति सहायक पुलिस उपायुक्त आगरा कमिश्नरेट को एएसपी मुजफ्फरनगर बनाकर भेजा गया है।
13-विवेक चन्द्र यादव एएसपी मेरठ को अतिरिक्त पुलिस आयुक्त/पुलिस उपायुक्त गाजियाबाद कमिश्नरेट बनाकर भेजा गया है।
14-प्रीति यादव एएसपी अभिसूचना मुख्यालय लखनऊ को अतिरिक्त पुलिस आयुक्त/पुलिस उपायुक्त गौतमबुद्धनगर कमिश्नरेट में नवीन तैनाती दी गई है।
15-सागर जैन एएसपी मुरादाबाद को एएसपी ग्रामीण सहारनपुर बनाकर भेजा गया है।