कानून व्यवस्था बनाये रखने में करे पुलिस का सहयोग : उप निरीक्षक आनंद चौरसिया

 दुर्गाकुंड चौकी प्रभारी आनंद चौरिया ने चौकी क्षेत्र के जनता से पूछताछ करते हुए क्षेत्र में होने वाली गतिविधियों के बारे में भी जानकारी लिया। 


वाराणसी। कमिश्नरेट वाराणसी के दुर्गाकुंड चौकी प्रभारी आनंद चौरिया ने अपने चौकी क्षेत्र के जनता से पूछताछ करते हुए क्षेत्र में होने वाली गतिविधियों के बारे में भी जानकारी लिया। 

वहीं स्थानीय लोगों से कहा कि किसी भी अपरिचित व्यक्ति दिखे तो तत्काल पुलिस को सूचना दें। आप लोगों का सहयोग से आपराधिक घटनाओं पर काबू पाया जा सकता है।आपके सुरक्षा के लिए हम प्रतिबद्ध है।पुलिस चौबीस घंटे गांव वालों की मदद करने को तैयार है। 

आप लोगों की सहयोग से ही अपराधों को रोका जा सकता है। साथ ही अपील किया कि किसी भी अनजान व्यक्ति को अपने घर -गांव में शरण न दें और कोई जोर जबरदस्ती करे तो तत्काल पुलिस को फोन से जानकारी दें।

Harvansh Patel

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में रहने वाले एक अनुभवी ब्लॉगर और पत्रकार हैं। वे पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट (https://www.purvanchalnewsprint.co.in/) के संस्थापक और मुख्य लेखक हैं। उनके लेख मुख्य रूप से पूर्वांचल की राजनीति, अर्थव्यवस्था, संस्कृति और विकास से जुड़े विषयों पर केंद्रित होते हैं। हरवंश पटेल का लक्ष्य पूर्वांचल की आवाज़ को व्यापक स्तर पर पहुँचाना और क्षेत्रीय मुद्दों पर जागरूकता बढ़ाना है। वे अपने गहन शोध और निष्पक्ष दृष्टिकोण के लिए जाने जाते हैं। अगर आप पूर्वांचल से जुड़े किसी भी विषय पर चर्चा करना चाहते हैं या कोई सुझाव देना चाहते हैं, तो संपर्क करें। Whatsapp - +91-8543805467.

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने